1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अमेरिकी वायु सेना और इजरायली सैन्य विमान भारत में उतरा, भारत में अचानक सैन्य हलचल तेज!

अमेरिकी वायु सेना और इजरायली सैन्य विमान भारत में उतरा, भारत में अचानक सैन्य हलचल तेज!

भारत में अचानक अंतरराष्ट्रीय सैन्य गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है। जब यूएसए एयर फोर्स (US Air Force) का एक विमान कुछ देर पहले जयपुर एयरबेस (Jaipur Airbase) पर उतरा। इससे कुछ ही घंटे पहले इज़रायली सैन्य विमान (Israeli Military Aircraft) भी भारत पहुंचे थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट (Security agencies on high alert) पर हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर/नई दिल्ली। भारत में अचानक अंतरराष्ट्रीय सैन्य गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है। जब यूएसए एयर फोर्स (US Air Force) का एक विमान कुछ देर पहले जयपुर एयरबेस (Jaipur Airbase) पर उतरा। इससे कुछ ही घंटे पहले इज़रायली सैन्य विमान (Israeli Military Aircraft) भी भारत पहुंचे थे, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट (Security agencies on high alert) पर हैं और राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

पढ़ें :- अहमदाबाद विमान हादसे को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा...घायलों से मिलने के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष

पढ़ें :- टाटा समूह के बाद एयर इंडिया का बड़ा एलान, विमान हादसे के पीड़ितों को मिलेगी 25 लाख रुपये की राशि

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) का यह विमान C-17 ग्लोबमास्टर या उससे मिलते-जुलते बड़े सैन्य परिवहन विमान जैसा बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। विमान ने राजस्थान के जयपुर एयरबेस (Jaipur Airbase)  पर शाम करीब 6:30 बजे लैंडिंग की, जिसके बाद से सुरक्षा बलों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

इसी तरह इज़रायली सैन्य विमान (Israeli Military Aircraft) के भारत में पहुंचने की खबर भी कुछ घंटे पहले सामने आई थी, जिसने इन गतिविधियों को और रहस्यमयी बना दिया है। इन दोनों देशों का भारत के साथ सामरिक और रक्षा सहयोग पहले से है, लेकिन एक ही दिन में दोनों देशों की सैन्य मौजूदगी कई सवाल खड़े कर रही है।

क्या कहता है रक्षा विश्लेषण?

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गतिविधि संभावित रूप से भारत, अमेरिका और इज़राइल के बीच चल रहे त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास, सुरक्षा सहयोग या खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का हिस्सा हो सकती है। हालांकि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी हमलों और सीमा पर तनाव को देखते हुए कोई विशेष मिशन भी कारण हो सकता है।

सरकार की चुप्पी

पढ़ें :- Wtc Final 2025: दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद जीती ICC ट्रॉफी, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही ये स्पष्ट हुआ है कि इन विमानों में सैन्य अधिकारी, उपकरण या कोई विशेष सामग्री लाई गई है। स्थिति पर नजर बनाए रखी जा रही है। अगर यह रणनीतिक साझेदारी या खुफिया मिशन से जुड़ा है, तो आने वाले घंटों में कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...