US Airstrike Syria: सीरिया में इस्लामिक विद्रोहियों ने रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकते हुए राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। तख्तापलट के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ भागकर मॉस्को पहुंचे हैं। इस बीच अमेरिका ने सीरिया के दर्जनों हवाई हमले करके आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया। किए हैं। अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने मध्य सीरिया में 75 हवाई हमले किए हैं।
US Airstrike Syria: सीरिया में इस्लामिक विद्रोहियों ने रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकते हुए राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। तख्तापलट के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद अपने परिवार के साथ भागकर मॉस्को पहुंचे हैं। इस बीच अमेरिका ने सीरिया के दर्जनों हवाई हमले करके आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया। किए हैं। अमेरिकी सेना ने कहा है कि उसने मध्य सीरिया में 75 हवाई हमले किए हैं।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि मध्य सीरिया में B-52, F-15 और A-10 सहित अमेरिकी वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर 75 से अधिक ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की हैं। साथ ही इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से मुकाबले के लिए अमेरिका ने दक्षिण-पूर्व सीरिया में लगभग 900 सैनिकों की एक टुकड़ी को भी तैनात किया है। इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, “हमें इस बात की स्पष्ट जानकारी है कि इस्लामिक स्टेट चरमपंथी समूह (ISIS) सीरिया में खुद को फिर से स्थापित करने के लिए अभी के हालातों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सेना ने रविवार को सीरिया के अंदर ISIS के खिलाफ हमले किए।
बाइडन ने यह भी कहा कि असद शासन का पतन न्याय का एक मौलिक कार्य है। उन्होंने कहा, ‘यह सीरिया के लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए ऐतिहासिक अवसर का पल है।’ बता दें कि सीरिया, आतंकवादी गुट आईएसआईएस गढ़ हुआ करता था। सीरिया में विद्रोहियों का नेतृत्व करने वाले समूह हयात तहरीर अल शाम (HTS) का मुखिया अबू मोहम्मद अल-जुलानी भी आईएसआईएस से जुड़ा था। हालांकि, तहरीर अल शाम ने खुद को आईएसआईएस से अलग करने की घोषणा की थी और इसके खिलाफ अभियान भी चलाया था।