1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US car crash : क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की कार एक्सीडेंट में मौत , एक की हालत गंभीर

US car crash : क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की कार एक्सीडेंट में मौत , एक की हालत गंभीर

क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की 10 मई की सुबह लैंकेस्टर काउंटी (Lancaster County) में पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक (Pennsylvania Turnpike) पर एक कार एक्सीडेंट में जान चली गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US car crash : अमेरिका की क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की 10 मई की सुबह लैंकेस्टर काउंटी (Lancaster County) में पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक (Pennsylvania Turnpike) पर एक कार एक्सीडेंट में जान चली गई।

पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में

खबरों के अनुसार, न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Consulate) ने शोक संतप्त परिवारों को सहायता का आश्वासन दिया है। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।  खबरों के अनुसार, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मृतकों की पहचान 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर और 20 वर्षीय मानव पटेल के रूप में हुई है। पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रीडिंग इंटरचेंज के करीब ब्रेकनॉक टाउनशिप में माइलपोस्ट 286.5 के पास सुबह 7:08 बजे हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...