HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी, जारी करेंगे 200 आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी, जारी करेंगे 200 आदेश

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Newly Elected President Donald Trump) आज शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीन, भारत जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है तो वहीं प्रशासनिक फैसलों को लेकर भी बड़ी तैयारी की है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने शासन के पहले ही दिन कम से कम 200 आदेशों पर साइन करने वाले हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Newly Elected President Donald Trump) आज शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीन, भारत जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है तो वहीं प्रशासनिक फैसलों को लेकर भी बड़ी तैयारी की है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने शासन के पहले ही दिन कम से कम 200 आदेशों पर साइन करने वाले हैं। इन आदेशों में सीमा सुरक्षा, ऊर्जा, अमेरिकी परिवारों की लिविंग कॉस्ट में कमी करने जैसे कई निर्णय शामिल हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  पहले ही दिन से देश में आमूलचूल बदलाव लाने के प्रयास शुरू कर देंगे। अब तक राष्ट्रपति रहे जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ उनकी कई मामलों में घोर असहमति रही है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ऐसे कई फैसलों पर साइन करेंगे, जो अमेरिकी सरकार में बड़े बदलाव लाएंगे। उनका कहना है कि अमेरिका की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता।

पढ़ें :- गाजा की फिर आने वाली है शामत; इजरायली PM नेतन्याहू बोले- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे, नहीं तो सीजफायर खत्म

माना जा रहा है कि पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी करेंगे। उनकी ओर से नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी (National Border Emergency) भी घोषित की जा सकती है। इसके तहत अमेरिकी सेना (US Army) और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (Department of Homeland Security) को आदेश दिया जा सकता है कि वे दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करे। उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए कि उन क्रिमिनल कार्टेल्स को खत्म किया जाए, जो अमेरिका में चल रहे हैं। यही नहीं वह एफबीआई(FBI) , आईसीई(ICE), सीईए (CEA) और अन्य एजेंसियों को भी आदेश दे सकते हैं कि वे टास्क फोर्स बनाकर काम करें। इन एजेंसियों के अधिकारियों से बनी टास्क फोर्स को अराजक तत्वों को खत्म करने में लगाया जाएगा।

ट्रंप की ओर से ‘मेक्सिको में ही रहो’ स्कीम लॉन्च करने की तैयारी है। इसके तहत वह चाहते हैं कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली घुसपैठ को रोका जाए। ऐसे में सीमा पर दीवार बनाने की भी तैयारी है। इसके अलावा किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। ऑफिस में पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ऐक्शन में दिखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि उनका फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, आयात जैसे मामलों पर रहेगा। फिलहाल चीन, भारत, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों की भी नजर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  पर है कि आखिर वे आते ही कौन से फैसले लेंगे और उनका क्या असर हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कुछ स्थानों के नाम भी बदल जा सकते हैं, जैसे- गल्फ ऑफ अमेरिका।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...