HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Presidential Election 2024 : कमला हैरिस और डोनाल्ड के बीच जोरदार बहस, दोनों नेताओं ने रखा अपना-अपना पक्ष

US Presidential Election 2024 : कमला हैरिस और डोनाल्ड के बीच जोरदार बहस, दोनों नेताओं ने रखा अपना-अपना पक्ष

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मंगलवार को पहली बार आमना सामना हुआ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Presidential Election 2024 : अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Presidential candidate Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Republican Party’s presidential candidate Donald Trump) का मंगलवार को पहली बार आमना सामना हुआ। ट्रंप और कमला हैरिस के बीच पेन्सिल्वेनिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर (National Constitution Center of Pennsylvania) में चल रही अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट(US Presidential Debate) समाप्त हो गई है।

पढ़ें :- पुतिन और ट्रंप के बीच नहीं हुई कोई भी बातचीत! रूस बोला- यह पूर्णतः असत्य और कोरी कल्पना

डिबेट के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) का मुद्दा भी उठा। डोनाल्ड ट्रंप ने जब राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन को निशाने पर लिया तो कमला हैरिस की तरफ से जमकर तीर चले।  कमला हैरिस ने ट्रंप को याद दिलाते हुए कहा कि ‘आपको ध्यान होना चाहिए कि आप जो बाइडेन नहीं बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।’

दोनों नेताओं के बीच संभवत: यह एकमात्र बहस है जिसमें दोनों ने गर्भपात, प्रवासन और अमेरिकी लोकतंत्र (American Democracy) जैसे कई मुद्दों पर अलग अलग नजरिया पेश किया। उपराष्ट्रपति हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें 2020 के चुनाव में मिली हार की याद दिलाई और उनके अन्य झूठे वादों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की।

हैरिस की तीखी टिप्पणियों से तिलमिलाए ट्रंप ने उन पर निजी हमले शुरू कर दिए और विषय से भटक गए, जबकि उनके सलाहकारों और समर्थकों ने उन्हें हैरिस के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियों से बचने का सुझाव दिया था।

यूक्रेन युद्ध पर बोलते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ‘हमारे नाटो सहयोगी इस बात से काफी खुश हैं कि आप इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं हैं, वरना रूसी राष्ट्रपति कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होती।’ कमला हैरिस ने आगे कहा, पुतिन एक तानाशाह हैं और आपको तो वे लंच में खा जाते।’

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को लगाया फोन; रूस-यूक्रेन वॉर पर दिया सीधा अल्टीमेटम, कहा- यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी दमदार

बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे हटने के बाद अब हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और बहस के दौरान उनके आक्रामक रवैये को देखकर हैरिस ट्रंप पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं। ट्रंप के बोलने के दौरान हैरिस कभी उनकी बातों पर व्यंग्य में हंस देतीं तो कभी अपनी ठुड्डी पर हाथ रखकर उन्हें घूरतीं जबकि ट्रंप उनकी ओर देखने से बचते दिखाई दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...