1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Shooting : बाल्टीमोर में पार्टी के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, 28 घायल

US Shooting : बाल्टीमोर में पार्टी के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, 28 घायल

मेरिका में सार्वजनिक जगहों पर अचानक हमलावरों द्वारा गोलीबारी की घटनाएं आए आए दिन होती रहती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Shooting :अमेरिका में सार्वजनिक जगहों पर अचानक हमलावरों द्वारा गोलीबारी की घटनाएं आए आए दिन होती रहती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्टीमोर शहर (Baltimore City) में रविवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी (shooting) में दो लोगों की मौत (two dead) हो गई और 28 अन्य घायल (28 injured) हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

पढ़ें :- Turkey  Israel Business : गाजा में मानवीय संकट पर तुर्की ने इजराइल के साथ व्यापार रोका , युद्धविराम तक निर्यात -आयात बंद

बाल्टीमोर पुलिस विभाग के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि घटनास्थल पर कुल 30 पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना शहर के दक्षिणी हिस्से में ब्रुकलिन होम्स इलाके में एक ब्लॉक पार्टी में रात 12:30 बजे के बाद हुई। वर्ली ने बताया कि इस ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल कम से कम 20 लोग तो खुद ही हॉस्पिटल में पहुंच गए, जबकि नौ घायलों को एंबुलेंस से ले जाया गया। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि चार जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। वहीं स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों से पहले गोलीबारी की यह वारदात सामने आई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...