1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आए भारत, एपरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आए भारत, एपरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

US Vice President JD Vance visits India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए आज भारत आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का विशेष विमान उतरा, जहां पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

US Vice President JD Vance visits India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा के लिए आज भारत आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर जेडी वेंस का विशेष विमान उतरा, जहां पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

पढ़ें :- PM और CM नीतीश कुमार ने NDA के सहयोगी दलों के साथ मिलकर बिहार में किया “जमाई आयोग” का गठन : तेजस्वी यादव

पालम एयरपोर्ट पर जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का विशेष विमान उतरा और वेंस बाहर निकले तो प्रोटोकॉल के तहत सब कुछ वैसा ही था जैसा किसी विदेशी मेहमान के आने पर होता है। इस मौके पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति को एयर पोर्ट पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूराजनीतिक संबंधों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वेंस 13 सालों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं।

पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है। इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे। उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा एक अहम राजनयिक मिशन के रूप में देखा जा रहा है। जेडी वेंस एक तरीके से भारत के दामाद भी है, क्योंकि उनकी पत्नी ऊषा भारत से ताल्लुक रखती हैं। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा के साथ बेटे इवान (7 साल), विवेक (4 साल) और 2 साल की बेटी मिराबेल भी भारत आए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...