HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Vniversities : अमेरिका के 17 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल करेगा भारत की यात्रा , देखेंगे भारत के संस्थान

US Vniversities : अमेरिका के 17 विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल करेगा भारत की यात्रा , देखेंगे भारत के संस्थान

अमेरिका के शीर्ष 17 विश्वविद्यालयों की एक उच्च स्तरीय समिति अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

US universities : अमेरिका के शीर्ष 17 विश्वविद्यालयों की एक उच्च स्तरीय समिति अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेगी। अमेरिकी विश्वविद्यालयों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली , मुंबई और हैदराबाद में 26 संस्थानों का दौरा करेगा। इय यात्रा का उददेश्य भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच छात्रों एवं शोधार्थियों की आवाजाही बढ़ाने का है। भारत और अमेरिका दो बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। इन देशों में आपसी द्विपक्षीय संबंध बेहद ताकतवर हैं।

पढ़ें :- Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी

हाल में अमेरिका में भारतीयों तथा भारतीय छात्रों पर हुए हमलों की पृष्ठभूमि में इस दौरे को अहम माना जा रहा है। इन हमलों में कई छात्रों की मौत हो गई है। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका और भारत के बीच हाल के वर्षों में आपसी हित को आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई रणनीतियों का ही हिस्सा है।

‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन’ (आईआईई) की सह-अध्यक्ष ए. सारा इल्चमैन ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें 26 भारतीय संस्थानों में जाने का मौका मिलेगा और दोनों देशों के बीच सहयोग, छात्रों और शोधार्थियों की आवाजाही और संस्थानों के बीच स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में भारतीय छात्र और विद्वान अब रिकॉर्ड संख्या में हैं। इस वक्त करीब 270,000 भारतीय छात्र और लगभग 17,000 भारतीय शोधार्थी देश में हैं ऐसे में इस सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए भारत और भारतीय संस्थानों के साथ संपर्क का यह बेहतर वक्त है।

 

पढ़ें :- France New Caledonia riots : न्यू कैलेडोनिया द्वीप पर भड़के दंगे, चार लोगों की मौत, आपातकाल लागू
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...