1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. How to use dried nail polish: रखे रखे जमकर गाढ़ी हो गई और सूख चुकी पुरानी नेल पॉलिश को करें इस तरह इस्तेमाल

How to use dried nail polish: रखे रखे जमकर गाढ़ी हो गई और सूख चुकी पुरानी नेल पॉलिश को करें इस तरह इस्तेमाल

नेलपेंट हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। लेकिन इन नेलपेंट को लंबे समय तक बचा कर रखना बहुत मुश्किल होता है। महंगे से महंगे नेलेपेंट रखे रखे गाढ़ी होकर जमने लगती है। और फिर सूख जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नेलपेंट हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। लेकिन इन नेलपेंट को लंबे समय तक बचा कर रखना बहुत मुश्किल होता है। महंगे से महंगे नेलेपेंट रखे रखे गाढ़ी होकर जमने लगती है। और फिर सूख जाती है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

आज हम आपको पुरानी नेल पॉलिस को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है। जिसे फॉलो करके आप पुरानी नेलपॉलिश को इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपकी नेलपॉलिश रखे रखे गाढ़ी होकर जमने लगी है तो इसमें कुछ बूंदें नेल पॉलिश थिनर की डालकर बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। पुरानी जमी हुई नेल पॉलिश एक बार दोबारा इस्तेमाल कर सकती है।

पुरानी नेल पॉलिश को फेंकने की बजाय इससे एक से एक नेल आर्ट डिजाइन क्रिएट कर सकते है। इसके लिए छोटे ब्रश और टूथपिक की मदद ले सकते है। इसके अलावा अगर फर्नीचर या कार पर छोटे छोटे स्क्रैच लगे है तो आप उसी रंग की नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते है। सूखी नेलपॉलिश से आप पेंटिंग भी कर सकते है।

अगर नेलपॉलिश सूख गई है तो आप इसकी शीशी को गुनगुने पानी में डालकर पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़दें ऐसा करने से गाढ़ी हो गई नेलपॉलिश लिक्विड होकर लूज होने लगेगी। जिसे आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते है।
ध्यान रहे नेलपॉलिश कभी भी पंखे के नीचे बैठकर न लगाएं। इसके अलावा कमरे के तापमान में ही नेलपेंट रखें।

पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...