1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आशा भोसले पर चढ़ा विक्की कौशल का नशा, गजब डांस वीडियो हुआ वायरल

आशा भोसले पर चढ़ा विक्की कौशल का नशा, गजब डांस वीडियो हुआ वायरल

आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला का फेमस गाना 'तौबा तौबा' गाती नजर आईं. गाने के साथ-साथ उन्होंने गाने में अपनी खास अदाओं से चार चांद लगा दिए और उसके हुक स्टेप पर डांस करती नजर आई.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

आशा भोसले अपने कॉन्सर्ट के दौरान करण औजला का फेमस गाना ‘तौबा तौबा’ गाती नजर आईं. गाने के साथ-साथ उन्होंने गाने में अपनी खास अदाओं से चार चांद लगा दिए और उसके हुक स्टेप पर डांस करती नजर आई.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

उनके इस परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया और सब उन्हें चीयर करते सुनाई दिए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘@karanaujla और @vickykaushal09 को ये जरूर देखना चाहिए!’. वीडियो पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

करण औजला ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, ‘आशा भोसले जी, संगीत की जिंदा देवी, ने अभी ‘तौबा तौबा’ गाना गाया. ये गाना एक ऐसे लड़के ने लिखा है, जो छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसे संगीत का कोई अनुभव या ज्ञान नहीं था.

https://www.instagram.com/reel/DEK708MzOAp/?igsh=MWFqcmh0a2wybHp5Mg==

इस गाने की धुन भी एक ऐसे इंसान ने बनाई है, जो कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स नहीं बजा सकता’. उन्होंने आगे लिखा, ‘ये गाना न सिर्फ फैंस को पसंद आया, बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत सराहा गया. ये पल मेरे लिए बेहद खास है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा’.

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...