1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral-चमत्कार से युवक की बची जान, जाको राखे साईयां मार सके न कोए…

Video Viral-चमत्कार से युवक की बची जान, जाको राखे साईयां मार सके न कोए…

जाको राखे साईयां मार सके न कोए...ये कहावत गुजरात के वडोदरा जिले के युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। गुजरात के वडोदरा जिले में एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वडोदरा। जाको राखे साईयां मार सके न कोए…ये कहावत गुजरात के वडोदरा जिले के युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। गुजरात के वडोदरा जिले में एक अजीब हादसे में 20 साल के एक युवक सिद्धराज सिंह महिदा (Siddhraj Singh Mahida) की जान चमत्कारिक तरीके से बच गई। नंदेसरी ब्रिज (Nandesari Bridge) से गुजर रहे मोपेड सवार को एक अनजान गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी। युवक उछलकर ब्रिज की दीवार पर गिर गया। किस्मत से, उसकी शर्ट ब्रिज पर लगे बिजली के खंभे में फंस गई और 20 फुट ऊंचे ब्रिज पर लटके युवक का हाथ पकड़कर लोगों ने उसे बचा लिया।

पढ़ें :- VIDEO: पत्नी के छोड़ कर जाने के बाद युवक चढ़ा पानी की टंकी पर दी कूदने की धमकी, पुलिस से की अनोखी मांग, सुनकर हसी नहीं रोक पाए लोग

युवक काफी देर तक हवा में लटका रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। युवक को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पढ़ें :- Video-OYO होटल में प्रिसिंपल के साथ मिली शादीशुदा स्कूल टीचर, अचानक आ धमका पति, फिर काटा जमकर हंगामा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...