1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, सामने आया वीडयो

Video: पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, सामने आया वीडयो

बीते चार दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बच्चा घायल हो गया था। घायल बच्चे से मिलने एक्टर अल्लू अर्जुन मंगलवार को बेगमपेट के केआईएमएल हॉस्पिटल पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे से मुलाकात करके उसका हालचाल जाना।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बीते चार दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं उसका बच्चा घायल हो गया था। घायल बच्चे से मिलने एक्टर अल्लू अर्जुन मंगलवार को बेगमपेट के केआईएमएल हॉस्पिटल पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने घायल बच्चे से मुलाकात करके उसका हालचाल जाना।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

एक्टर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। एक्टर के लुक में भी काफी बदलाव देखा गया। वह अपने हेयर स्टाइल को चेंज कर चुके हैं। बड़े बालों को उन्होंने छोटे बालों में बदल लिया है। 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

वहीं, मृतक महिला का बच्चा घायल हो गया था। घायल बच्चे का बेगमपेट के केआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिससे मुलाकात की और हालचाल जाना। घायल बच्चे के पिता ने हाल ही में अपडेट देते हुए बताया था कि उसकी सेहत में सुधार हो रही है। भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली थी।

अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी। लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय मांगा था, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। इसके बाद 30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे शुक्रवार को सुनाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...