1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video : महाकुंभ भगदड़ के बाद एक्शन मोड में सीएम योगी, अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण

Video : महाकुंभ भगदड़ के बाद एक्शन मोड में सीएम योगी, अयोध्या का किया हवाई सर्वेक्षण

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक्शन मोड में हैं। अधिकारियों के साथ-साथ सीएम योगी भी सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करने में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का हवाई सर्वेक्षण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक्शन मोड में हैं। अधिकारियों के साथ-साथ सीएम योगी भी सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करने में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने शुक्रवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट का हवाई सर्वेक्षण किया। क्योंकि, महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्राउंड जीरो पर सीएम योगी के अधिकारी उतरे हुए हैं। मुख्यमंत्री की ओर से अयोध्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ की आसमान से निगरानी और आकलन किया गया। महाकुंभ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से अयोध्या पटी हुई है। शुक्रवार को भी रामनगरी में पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण कर मेला व्यवस्था की जानकारी ली है।

पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार

अयोध्या में कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार समेत अन्य आला अधिकारी जमे हुए हैं और क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। बसंत पंचमी के स्नान के बाद यानी पांच फरवरी तक अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के उमड़ने की संभावना है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...