1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: चार साल के बच्चे को ‘डॉक्टर साहब’ ने पिलाई सिगरेट, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने FIR के दिये आदेश

Video: चार साल के बच्चे को ‘डॉक्टर साहब’ ने पिलाई सिगरेट, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने FIR के दिये आदेश

'Doctor sahab' made the child smoke a cigarette: यूपी के जालौन में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर साहब इलाज के लिए आए चार साल के बच्चे को सिगरेट पीने की ट्रेनिंग देते नजर आए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

‘Doctor sahab’ made the child smoke a cigarette: यूपी के जालौन में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर साहब इलाज के लिए आए चार साल के बच्चे को सिगरेट पीने की ट्रेनिंग देते नजर आए थे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

जानकारी के अनुसार, यह मामला जालौन के के कुठौंद सीएचसी का है। जहां पर तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्रा का इलाज के लिए आए एक नाबालिग बच्चे को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो सामने आया था। एक डॉक्टर ने बच्चे को सिगरेट पिलाकर उसका जुकाम ठीक करने का दावा किया था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “जनपद जालौन के सीएचसी, कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 04 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को सी०एच०सी० कुठौन्द से हटा दिया गया है।”

डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, “प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन को उक्त चिकित्सक के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराने के आदेश दिये गए हैं साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट 02 दिन के अंदर माँगी गयी है, तत्पश्चात आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। विभाग व सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...