महाराष्ट्र (Maharashtra) के सातारा शहर (Satara City) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक ने एक नाबालिग छात्रा को एक तरफा प्यार में हमला करने की कोशिश की। उसके गले पर चाकू लगा दिया। सातारा शहर (Satara City) के बसप्पा पेठ करंजे इलाके (Basappa Peth Karanje Area) में ये घटना सामने आई है।
सातारा: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सातारा शहर (Satara City) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक ने एक नाबालिग छात्रा को एक तरफा प्यार में हमला करने की कोशिश की। उसके गले पर चाकू लगा दिया। सातारा शहर (Satara City) के बसप्पा पेठ करंजे इलाके (Basappa Peth Karanje Area) में ये घटना सामने आई है। एक युवक ने एकतरफा प्रेम में पागल होकर एक स्कूली छात्रा की गर्दन पर चाकू रखकर जानलेवा धमकी दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब नाबालिग छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। तभी युवक ने अचानक उसका रास्ता रोक लिया और उसकी गर्दन पर चाकू तान दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @indiabrains नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस दौरान युवक लड़की को धमकाता है और आसपास के लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
**Minor Girl in Maharashtra's Satara Threatened with Knife by 18-Year-Old Youth**
An 18-year-old youth allegedly threatened a 10th-grade minor girl by holding a knife to her neck in Satara, Maharashtra.
The accused had been persistently pressuring the girl to reciprocate… pic.twitter.com/W4P3nCbNQc
पढ़ें :- Gold Silver Price : सोना एक झटके में 7200 रुपए सस्ता, चांदी पड़ गई फीकी
— India Brains (@indiabrains) July 22, 2025
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सबने मिलकर युवक को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान लड़की बहुत डरी और सहमी हुई दिखाई दी। इस दौरान मौके देखकर पुलिस ने उसको पकड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की।
पुलिसकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सातारा शहर पुलिस थाने (Satara City Police Station) के गुप्त पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित ढंग से पकड़ लिया। चूंकि उसके हाथ में चाकू था, इसलिए पुलिस ने संयम और सतर्कता के साथ पूरी कार्रवाई की।
आरोपी की भीड़ ने की पिटाई
युवक को काबू में लेने के बाद गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह भी सामने आया है कि आरोपी युवक पहले भी पीड़ित छात्रा को कई बार परेशान कर चुका है। फिलहाल शाहूपुरी पुलिस (Shahupuri Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।