भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जितने अपने क्रिकेट खेलने के अंदाज की वजह से पॉपुलर हैं। तो वहीं उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर हेडलाइन में बनी रहती हैं। भले ही दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, लेकिन अभी भी हसीन जहां आए दिनों किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनके परिवार को लेकर कुछ ना कुछ कहती नजर आती हैं।
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जितने अपने क्रिकेट खेलने के अंदाज की वजह से पॉपुलर हैं। तो वहीं उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) सोशल मीडिया पर हेडलाइन में बनी रहती हैं। भले ही दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं, लेकिन अभी भी हसीन जहां आए दिनों किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनके परिवार को लेकर कुछ ना कुछ कहती नजर आती हैं।
हसीन जहां का कॉलिंग वीडियो वायरल
वायरल हो रहे हसीन जहां (Hasin Jahan) के कॉलिंग वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शख्स को अस्सलाम वालेकुम करती हैं। दूसरी ओर से शख्स कहता है कि शुक्र है कि तुमने मुझे रमजान में याद किया। बड़ा मिस कर रहा था मैं तुम्हें। इसके हसीन जहां (Hasin Jahan) भी हां, हां करती नजर आती हैं। फोन पर दूसरा शख्स कहता है कि कैसे याद आई आज। इस पर हसीन जहां (Hasin Jahan) कहती हैं कि एक काम पड़ गया था बहुत जरूरी आपसे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- होली खेलकर बेटी ने गुनाह नहीं किया, हसीन जहां, बोलीं- ये मुल्ला या मुसलमान कहां चले जाते हैं? जब लड़कियों का हलाला करके फेंक दिया जाता है
हसीन जहां वीडियो पर शख्स से ये बात करती आईं नजर
इसके बाद फोन पर शख्स कहता है कि जरूरी काम ? हां बोले, आपके लिए तो मेरी जान भी हाजिर है। इसके बाद हसीन जहां कहती हैं कि हमारे घर के बच्चे कह रहे थे कि हमें शैतान देखना है। तो रमजान है ना… शैतान तो है नहीं तो मैंने आपका पता दे दिया है। वो आएंगे ना तो उनको थोड़ा डरा देना। वहीं फोन पर शख्स कहता है कि ये क्या बात हुई आपकी। इसके बाद हसीन जहां हंसने लगती हैं। बता दें कि हसीन जहां का यह फनी वीडियो है, लेकिन इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
वीडियो देख भड़के लोग
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना टाइम महान क्रिकेटर मोहम्मद शमी को देती तो अच्छा होता। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपको तो सिर्फ पैसों से प्यार है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- आप ऐसे ही हंसती रहो। बता दें कि हसीन जहां (Hasin Jahan) के वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।