यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur District)के सोनबरसा बाजार (Sonbarsa Market) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) गिर गई। इस लाइन के संपर्क में आते ही बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दो बच्चियों समेत तीन लोगों जिंदा जल गए।
गोरखपुर। यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur District)के सोनबरसा बाजार (Sonbarsa Market) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) गिर गई। इस लाइन के संपर्क में आते ही बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दो बच्चियों समेत तीन लोगों जिंदा जल गए। घटना एम्स थाना क्षेत्र की है। मरने वालों में पिता, पुत्री और भतीजी थे। शरीर में सिर्फ हड्डियां बची हैं। सब कुछ जलकर राख हो गया।
Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग#Gorakhpur #Video pic.twitter.com/LmSRwHS18C
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 29, 2024