1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग

Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग

यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur District)के सोनबरसा बाजार (Sonbarsa Market) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) गिर गई। इस लाइन के संपर्क में आते ही बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दो बच्चियों समेत तीन लोगों जिंदा जल गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur District)के सोनबरसा बाजार (Sonbarsa Market) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) गिर गई। इस लाइन के संपर्क में आते ही बाइक में आग लग गई और बाइक पर सवार दो बच्चियों समेत तीन लोगों जिंदा जल गए। घटना एम्स थाना क्षेत्र की है।  मरने वालों में पिता, पुत्री और भतीजी थे। शरीर में सिर्फ हड्डियां बची हैं। सब कुछ जलकर राख हो गया।

पढ़ें :- यूपी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कहा-पीएम के नेतृत्व में सीएम योगी ने योजनाओं को जमीन पर उतारा

पढ़ें :- जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी, चुन-चुनकर ख़ास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए: राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...