1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video : आगरा में पहले नाम पूछा फिर मारी गोली, 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत…, एक युवक की मौके पर ही मौत

Video : आगरा में पहले नाम पूछा फिर मारी गोली, 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत…, एक युवक की मौके पर ही मौत

UP Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्कूटी सवार तीन लोगों ने एक युवक से नाम पूछा और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । सीने में गोली लगने से युवक जमीन पर गिरा पड़ा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो हमलावरों ने उसपर भी गोलीबारी की। दोस्त के सीने में भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से ही फरार हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्कूटी सवार तीन लोगों ने एक युवक से नाम पूछा और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । सीने में गोली लगने से युवक जमीन पर गिरा पड़ा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो हमलावरों ने उसपर भी गोलीबारी की। दोस्त के सीने में भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से ही फरार हो गए। इस घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में आरोपी ने कहा कि 26 का बदला अगर 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं। आरोपी का नाम मनोज चौधरी बताया जा रहा है। उसी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। दरअसल पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों पर गोलियां चलाई थी।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

यह पूरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बुधवार की रात लगभग 12 बजे हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया. ताजगंज थाना क्षेत्र के नुनिहाई निवासी सैफ अली ने इस घटना के बारे में बताया कि वह उसका दोस्त गुलफाम एक ही रेस्टोरेंट में काम करते हैं। उसने बताया कि रेस्टोरेंट गुलफाम के रिश्तेदार शाहिद अली का है।

आरोपियों ने जारी किया Video

आरोपियों ने वीडियो जार कर कहा, कि आगरा में मारे गए शख्स की जिम्मेदारी क्षत्रीय गौरक्षा दल ने इसकी जिम्मेदारी लेता है। अगर हमने 26 के बदले 2600 से नहीं लिया तो भारत माता का पुत्र नहीं।

सैफ अली ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, कि वह और गुलफाम रेस्टोरेंट बंद ही कर रहे थे तभी एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लोग आते हैं। दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने के बाद उसमे से दो लोग गुलफाम के पास आते हैं और नाम पूछते हैं और जैसे ही वह नाम बताता है हमलावर तमंचा निकालकर गोली मार देते हैं।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

उसने आगे बताया कि गोली लगने के बाद गुलफाम जमीन पर गिर गया।मैं जैसे ही वहां पहुंचा उन्होंने मेरे ऊपर फायरिंग की। मैं किसी तरह बच गया। इसके बाद हमलावार तमंचा लहराते हुए भाग गए। सैफ अली ने बताया कि गुलफाम का निकाह हो चुका है। उसके 3 बच्चे भी हैं।

आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

हमलवारों के भागने के बाद आसपास के लोग बाहर निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर गुलफाम को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक गुलफाम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। न ही कोई रंजिश थी। इस घटना के संबंध में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...