बेंगलुरु में आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न गम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर भड़की भगदड़ से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल और बेहोश हो गए। लोग मरते रहे और जश्न चलता रहा। बेंगलुरु में मची इस ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivkumar) का बयान सामने आया है।
बेंगलुरु। बेंगलुरु में आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न गम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर भड़की भगदड़ से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल और बेहोश हो गए। लोग मरते रहे और जश्न चलता रहा। बेंगलुरु में मची इस ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivkumar) का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि बेकाबू भीड़ थी, इस कारण ऐसा हुआ।
VIDEO | Bengaluru: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar (@DKShivakumar) says, "We are very proud of RCB and Karnataka. 18 years, a long struggle. Kohli's loyalty has paid royalty… I think this is not a controllable crowd. I apologise to all the people of Bengaluru and Karnataka,… pic.twitter.com/eCw6KgtZIa
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2025
उन्होंने कहा कि मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगता हूं। हम एक परेड निकालना चाहते थे, लेकिन भीड़ बेकाबू थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोहली और आरसीबी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमें आरसीबी और कर्नाटक पर बहुत गर्व है। 18 साल, एक लंबा संघर्ष. कोहली की वफादारी ने रॉयल्टी का भुगतान किया है।
सबसे बड़ी बात तो यह है 10 लोगों की मौतों के बाद भी रंगारंग कार्यक्रम जारी रहा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही उठ रहा है कि इस जानलेवा जश्न का जिम्मेदार कौन है? भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गैर-जिम्मेदारी की वजह से मौतें हुई हैं। कांग्रेस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की। कहा जा रहा है कि आरसीबी फैंस पर लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मची।