1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. VIDEO-बेंगलुरु में ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार ने मांगी माफी, बोले- बेकाबू थी भीड़

VIDEO-बेंगलुरु में ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार ने मांगी माफी, बोले- बेकाबू थी भीड़

बेंगलुरु में आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न गम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर भड़की भगदड़ से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल और बेहोश हो गए। लोग मरते रहे और जश्न चलता रहा। बेंगलुरु में मची इस ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivkumar) का बयान सामने आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेंगलुरु। बेंगलुरु में आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न गम में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के बाहर भड़की भगदड़ से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल और बेहोश हो गए। लोग मरते रहे और जश्न चलता रहा। बेंगलुरु में मची इस ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Karnataka Deputy Chief Minister DK Shivkumar) का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना पर कहा कि बेकाबू भीड़ थी, इस कारण ऐसा हुआ।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगता हूं। हम एक परेड निकालना चाहते थे, लेकिन भीड़ बेकाबू थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोहली और आरसीबी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि हमें आरसीबी और कर्नाटक पर बहुत गर्व है। 18 साल, एक लंबा संघर्ष. कोहली की वफादारी ने रॉयल्टी का भुगतान किया है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

सबसे बड़ी बात तो यह है 10 लोगों की मौतों के बाद भी रंगारंग कार्यक्रम जारी रहा। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही उठ रहा है कि इस जानलेवा जश्न का जिम्मेदार कौन है? भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गैर-जिम्मेदारी की वजह से मौतें हुई हैं। कांग्रेस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की। कहा जा रहा है कि आरसीबी फैंस पर लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मची।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...