1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो

Video-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगातार तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और लगातार 11 साल से प्रधानमंत्री रहने के उपलक्ष्य में एक तरफ, जहां बीजेपी (BJP) विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक के कलबुर्गी में बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कलबुर्गी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगातार तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और लगातार 11 साल से प्रधानमंत्री रहने के उपलक्ष्य में एक तरफ, जहां बीजेपी (BJP) विभिन्न कार्यक्रम कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक के कलबुर्गी में बुधवार को प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर 11 साल के अपने शासनकाल में 33 गलतियां करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो और लोगों को “ट्रैप करता” हो तथा युवाओं को धोखा देता हो।

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर

नोटबंदी (Demonetization) और रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)  ने कहा कि चाहे वह नोटबंदी (Demonetization) हो या रोजगार के मौके देने हो या फिर किसानों को मिनिमम सपोर्ट प्राइस देना हो, ऐसी कई चीजें हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कभी स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने लोगों से झूठ बोला है और गलती की है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी (PM Modi) से माफी मांगने की मांग रखी।

पढ़ें :- 'क्रिकेट प्रेमियों को धोखा न दें...' BCCI को थरूर की सलाह- कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में कोई मैच न रखे

खड़गे ने कहा कि वे 55 सालों से सत्ता में हैं और 65 सालों से राजनीति में हैं लेकिन पीएम मोदी (PM Modi)  जैसा कोई नहीं हुआ। खड़गे ने कहा कि 11 साल हो गए हैं और 33 गलतियां हो चुकी हैं। आप जानते हैं और मैं संसद में भी कहता रहा हूं। मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो, इतनी गलतियां करता हो। लोगों को फंसाता हो, युवाओं को धोखा देता हो, गरीबों को फंसाकर वोट लेता हो। मैं 55 साल से सत्ता में हूं और 65 साल से राजनीति में हूं, उनके जैसा कोई नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बात पर झूठ बोलते हैं और जो कहते हैं उसे लागू नहीं करते। इस मामले में जब उनसे सवाल किया जाता है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता।

कुंभ मेले में भगदड़ से मौत पर क्या सीएम योगी ने इस्तीफा दिया था?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस दौरान बेंगलुरु भगदड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस घटना के लिए कर्नाटक सीएम का इस्तीफा मांगने पर बीजेपी नेताओं पर हमला किया। खड़गे ने कहा कि क्या कुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ के लिए किसी ने इस्तीफा दिया? उन्होंने कहा,कि लाखों लोगों ने वहां (कुंभ मेले में) डुबकी लगाई और मेरे एक बयान की आलोचना की गई। हमने कई लाशें बहते हुए देखीं। ऐसा सिर्फ यहीं नहीं, बल्कि कोविड के दौरान भी हुआ। क्या सीएम योगी (CM Yogi) ने इस्तीफा दिया?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...