HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video : किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी का इस्तीफा, बोलीं-मैं बचपन से साध्वी हूं और आगे भी रहूंगी…

Video : किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से ममता कुलकर्णी का इस्तीफा, बोलीं-मैं बचपन से साध्वी हूं और आगे भी रहूंगी…

बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने सोमवार को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद (Post of Mahamandaleshwar) से इस्तीफा दे दिया है। जब से ममता को महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनाया गया, तब से नया विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफे का एलान कर दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने सोमवार को किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद (Post of Mahamandaleshwar) से इस्तीफा दे दिया है। जब से ममता को महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनाया गया, तब से नया विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफे का एलान कर दिया।

पढ़ें :- Mamta Kulkarni के सन्यासी बनने पर बोले बाबा रामदेव, किसी की भी मुंडी पकड़ कर महामंडलेश्वर बना दिया

इस्तीफा देते हुए कही ये बात

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने आज एक वीडियो जारी कर इस्तीफा देते हुए कहा, कि मैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) के पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बचपन से ही साध्वी रही हूं और आगे भी रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैंने ये देखा कि मेरे महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) बनने से कई लोगों को दुख था और वो एक दूसरे से झगड़ रहे हैं, यही कारण है कि मैं इस्तीफा दे रही हूं।

‘विवाद खत्म करना चाहती हूं’

ममता ने आगे कहा कि महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) का पद मुझे केवल सम्मान के रूप में दिया गया था। उन्होंने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए दे रही हूं ताकि इसको लेकर विवाद खत्म हो। उन्होंने आगे कहा कि मैं शुरू से साधवी रही हूं और आगे भी रहूंगी और अखाड़ों को गलत बोलना सही नहीं है।

किन्नर अखाड़े ने दी थी महामंडलेश्वर की उपाधि

ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने बीते दिनों प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचकर अपना पिंडदान किया और संन्यास की दीक्षा ली थी। इसके बाद उन्हें यामाई ममता नंद गिरी (Yamai Mamta Nand Giri) का नाम दिया गया। किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  का पट्टाभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) की उपाधि दी थी। इससे वह अखाड़े की साध्वी के रूप में जानी जाने लगी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...