HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video : PM मोदी वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आए, विलुप्त होते जानवरों को देखा

Video : PM मोदी वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आए, विलुप्त होते जानवरों को देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में गुजरात दौरे पर जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र (Vantara Wildlife Rescue Center) का दौरा किया। अब पीएम मोदी (PM Modi) के इस दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनंत अंबानी (Anant Ambani) खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए दिख रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में गुजरात दौरे पर जामनगर में स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र (Vantara Wildlife Rescue Center) का दौरा किया। अब पीएम मोदी (PM Modi) के इस दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शेर के शावक को दुलारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनंत अंबानी (Anant Ambani) खुद उन्हें वनतारा की विजिट कराते हुए दिख रहे हैं।

पढ़ें :- मैंने पहले ही कहा था कि वक्फ बिल सिर्फ मुसलमानों को नहीं बल्कि...राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने वनतारा में अलग-अलग सुविधाओं का जायजा लिया और वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने पशु चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा। बता दें कि यहां जानवरों के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और दूसरी कई सुविधाओं हैं। वनतारा में जानवरों के लिए वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा सहित कई विभाग हैं।

पढ़ें :- ये सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का है...श्रीलंका में 'मित्र विभूषण' सम्मान मिलने पर बोले पीएम मोदी

वनतारा में रेस्क्यू कर लाए गए हैं विलुप्त होते जानवर

वनतारा में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बड़ा अजगर, एक अनोखा दो सिर वाला सांप, दो सिर वाला कछुआ, विशाल ऊदबिलाव, बोंगो (मृग) और सील भी देखे। पीएम ने हाथियों को उनके जकूजी में देखा। अपनी विजिट में पीएम मोदी (PM Modi) ने एशियाई शेर के शावकों, सफेद शेर के शावकों, क्लाउडेड तेंदुए के शावकों सहित कई जानवरों को दुलार किया। यहां खास बात यह है कि यह सभी दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति के जानवर हैं।

पढ़ें :- BJP के अंदर समा गया है तानाशाही का DNA, लगातार कर रही है लोकतंत्र की हत्या : प्रमोद तिवारी

अनंत अंबानी की पहल है वनतारा का वाइल्ड लाइफ

प्रोजेक्ट बता दें कि वनतारा मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Vanatara Famous Industrialist Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी की पहल है। गुजरात के जामनगर में इसका 3 हजार एकड़ के क्षेत्रफल में इसे बनाया गया है। ‘वनतारा’ स्टार ऑफ दी फॉरेस्ट (‘Vantara’ Star of the Forest) के तहत जानवरों को रेस्क्यू कर उनकी देखभाल की जाती है। यह एक तरह से जानवरों के संरक्षण और बचाव का केंद्र है। वनतारा में 2 हजार से ज्यादा प्रजातियां और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए विलुप्त होते संकटग्रस्त जानवर रहते हैं।

पढ़ें :- 'Ecostan' पर आखिर 'अमृत' क्यों बरसा रहे हैं प्रमुख सचिव, करीबियों के जरिए खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का बड़ा खेल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...