यूपी के हरदोई जिले मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। यहां न बिजली है और न ही जनरेटर काम कर रहा है। मरीजों के साथ मौजूद एक हाथ में पंखा पकड़े हैं तो दूसरे हाथ में टोर्च। इस दृश्य को देखने के बाद योगी सरकार की स्वास्थ व्यवस्था सवालों के घेरे में है।
हरदोई । यूपी के हरदोई जिले मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। यहां न बिजली है और न ही जनरेटर काम कर रहा है। मरीजों के साथ मौजूद एक हाथ में पंखा पकड़े हैं तो दूसरे हाथ में टोर्च। इस दृश्य को देखने के बाद योगी सरकार की स्वास्थ व्यवस्था सवालों के घेरे में है।
वायरल वीडियो (Viral Video) हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) के ICU वार्ड का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिजली गुल है, तीमारदार हाथ से पंखा झलकर अपने मरीज को राहत देने की कवायद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की अलग लाइन होने के बावजूद बिजली की कटौती जारी है।
कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि यूपी के हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) का हाल देखिए वार्ड में बिजली नहीं है, मरीज और तीमारदार गर्मी से तड़प रहे हैं, बेना डोलाने को मजबूर हैं। ये है 4 ट्रिलियन इकॉनमी की सच्चाई। जहां प्रचार पर करोड़ों फूंके गए, लेकिन जमीन पर ढेले भर का काम नहीं हुआ। जनता तड़प रही और नेता मशरूम खा रहा है।
यूपी के हरदोई मेडिकल कॉलेज का हाल देखिए 👇🏼
वार्ड में बिजली नहीं है, मरीज और तीमारदार गर्मी से तड़प रहे हैं, बेना डोलाने को मजबूर हैं।
पढ़ें :- अलवर के ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ICU में भर्ती 32 वर्षीय महिला मरीज से रेप, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ये है 4 ट्रिलियन इकॉनमी की सच्चाई। जहां प्रचार पर करोड़ों फूंके गए, लेकिन जमीन पर ढेले भर का काम नहीं हुआ।
जनता तड़प रही
नेता मशरूम खा रहा pic.twitter.com/qAd89nMu7W— Congress (@INCIndia) June 20, 2025
सिस्टम की इस बदहाली का खामियाजा मरीज उनके साथ मौजूद तीमारदार डॉक्टर सब भुगत रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि UP में BJP-आदित्यनाथ का राज, प्रदेश की व्यवस्थाएं बदहाल। यह डरावना दृश्य हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) के ICU वॉर्ड का है। यहां कई मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं लेकिन अस्पताल में लाइट ही नहीं है। योगी जी पूरे प्रदेश में फैली इन अव्यवस्थाओं की वजह से हर रोज कई मरीजों की मृत्यु हो रही है। ऐसे में आपको कोई फर्क क्यों नहीं पड़ रहा?
उत्तर प्रदेश में “डबल इंजन” की रफ्तार ICU में दम तोड़ रही है‼️
हरदोई मेडिकल कॉलेज का ये कोई आम वार्ड नहीं बल्कि ICU है! जहाँ कई मरीज़ जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में बिजली ही नहीं है।
👉 जनरेटर बंद
👉इनवर्टर फेल
👉पंखा-एसी ठप
👉 और सिस्टम पूरी तरह मृतपरिजन… pic.twitter.com/9yrxoel7uS
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) June 20, 2025