1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. VIDEO- हिंदू महिलाओं की अश्लील रीलबाजी पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा, बोलीं-पति, पिता के सामने नंगे होकर पैसा कमाओंगे, शर्म आती है…

VIDEO- हिंदू महिलाओं की अश्लील रीलबाजी पर भड़कीं साध्वी ऋतंभरा, बोलीं-पति, पिता के सामने नंगे होकर पैसा कमाओंगे, शर्म आती है…

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Storyteller Aniruddhacharya) और प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के तरफ से लड़कियों पर दिये गए बयान के बाद लंबी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने लड़कियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर वह भड़क गईं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Storyteller Aniruddhacharya) और प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के तरफ से लड़कियों पर दिये गए बयान के बाद लंबी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) ने लड़कियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने को लेकर वह भड़क गईं। कहा कि पैसा कमाने के लिए हिंदू महिलाएं अश्लील वीडियो बना रही हैं। उनको देखकर शर्म आती है। साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara)  का बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लोगों द्वारा इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।

पढ़ें :- Video Viral-दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लताड़ा, बोलीं- अगर ये मेरे सामने होता तो...

साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा?

वायरल वीडियो में साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara)  कहती हैं कि हिंदू स्त्रियां… हे भगवान देखकर शर्म आती है। पैसा कमाओगे तुम। नंगे होकर पैसा कमाओगे। गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर। मुझे समझ नहीं आती है कि उनके पतियों को स्वीकार कैसे है? उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है? अपने घर के अंदर गंदी कमाई आती है, तो पितर, पितर लोक में तड़पने लगते हैं। मर्यादित जीवन होना चाहिए। हे भारत की देवियों तुम चाहो तो कर सकती हो। बुरा मत मानिएगा। तुम चाहो तो राक्षसों के घर में देवताओं को जन्म देती हो। तुमने दिया। तुमने कयाधू बनकर हिरण्यकशिपु के घर में प्रह्लाद को जन्म दिया और अगर तुम न चाहो तो विश्रवा ऋषि के घर में रावण जैसा राक्षस पैदा हो जाता है।

साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara)  के बयान पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां एक ओर रील बनाने वाली महिलाओं की लोग आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके समर्थन में भी लोग दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट लोग आ रहे हैं।

इससे पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर लड़कियों की शादी देर से होती है तो उनके कई ब्वॉयफ्रेंड बन जाते हैं, जिनकी संख्या 4 से 5 तक हो सकती है। हालांकि, इस टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगी और कहा कि मैंने कुछ महिलाओं के बारे में कहा था ना कि सबके बारे में। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने से पहले प्रमुख शब्द को ही काट दिया गया था इसीलिए मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया।

वृंदावन के प्रेमानंदजी महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने भी कहा था कि सौ में दो चार कन्याएं ऐसी होंगी जो अपना पवित्र जीवन रखकर किसी पुरुष को समर्पित होती होंगी। ऐसे में कैसे सच्ची बहू बनेंगी? जो चार पुरुषों से मिल चुकी हो, वह कैसे सच्ची बहू बनेगी? इसी तरह जो चार लड़कियों से मिल चुका हो, वह कैसे सच्चा पति बन पाएगा?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...