Scuffle between cricket players: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा गया है, जिसमें खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। लेकिन, मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान से कई बार शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का है, जहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान आपा खो दिया। इस दौरान हाथपायी भी हुई, लेकिन अंपायर व बाकी खिलाड़ियों ने मामले मुश्किल से शांत करवाया।
Scuffle between cricket players: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा गया है, जिसमें खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए। लेकिन, मौजूदा समय में क्रिकेट के मैदान से कई बार शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम के बीच खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का है, जहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान आपा खो दिया। इस दौरान हाथपायी भी हुई, लेकिन अंपायर व बाकी खिलाड़ियों ने मामले मुश्किल से शांत करवाया।
दरअसल, साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां पर ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी शेपो एनटुली और बांग्लादेश के प्लेयर रिपोन मोंडोल भिड़त हुए नजर आए। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि कहासुनी ने हाथापाई का रूप ले लिया। जिसमें अफ्रीकी गेंदबाज एनटुली ने पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज मोंडोल को जाकर धक्का दिया तो बल्लेबाज ने बैठ उठाकर उन्हें मारने की कोशिश की। इसी बीच फील्ड अंपायर तुरंत दोनों के बीच आकर मामला शांत कराने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अंपायर भी धक्का मुक्की के चपेट में आ गए।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, मैच में मैच रेफरी अब इस लड़ाई को लेकर अपनी पूरी रिपोर्ट दोनों देशों के बोर्ड को भेजेंगे, जिससे दोनों खिलड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह अफ्रीकी टीम के दौरे का आखिरी मैच था। इससे पहले 3 अनऑफीशियल वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी जिसमें अफ्रीकी टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2 अनऑफिशियल टेस्ट का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।