1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-राष्ट्रकथा मंच पर ‘दबदबा’ सुन पूर्व भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह की बहने लगी अश्रुधारा, समर्थक हुए भावुक

Video-राष्ट्रकथा मंच पर ‘दबदबा’ सुन पूर्व भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह की बहने लगी अश्रुधारा, समर्थक हुए भावुक

यूपी के गोंडा जिले में नंदिनी नगर में चल रही राष्ट्र कथा (Rashtra Katha) के दूसरे दिन का कार्यक्रम उस समय भावनात्मक हो गया, जब मंच पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh)  के आंसू छलक पड़े। सद्गुरु रितेश्वर महाराज (Riteshwar Maharaj) ने अपने संबोधन के बीच राजनीतिक दबदबे की चर्चा की तो 'दबदबा' शब्द सुनकर बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) भावुक हो गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोंडा। यूपी के गोंडा जिले में नंदिनी नगर में चल रही राष्ट्र कथा (Rashtra Katha) के दूसरे दिन का कार्यक्रम उस समय भावनात्मक हो गया, जब मंच पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh)  के आंसू छलक पड़े। सद्गुरु रितेश्वर महाराज (Riteshwar Maharaj) ने अपने संबोधन के बीच राजनीतिक दबदबे की चर्चा की तो ‘दबदबा’ शब्द सुनकर बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) भावुक हो गए। उनकी आंखों से अश्रुधारा बह निकली। हालांकि फिर वह संभले और पास में रखी रूमाल से आंखें पोंछी और कथा सुनने लगे।

पढ़ें :- 'भाजपा के अंदर ब्राह्मण समुदाय खुद को किनारे और कमजोर महसूस कर रहा...' अजय राय का भाजपा विधायकों की बैठक पर बड़ा दावा

विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रकथा की व्यास गद्दी से सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने बच्चों और श्रद्धालुओं को संबोधित करना शुरू किया। मंच से राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। इसी दौरान उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh)  के संघर्षों और प्रभाव का जिक्र किया। इस पर पूर्व सांसद अपने पुराने दिनों और राजनीतिक संघर्षों को याद करके भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उनकी आंखें छलक पड़ीं।

पढ़ें :- 40 साल से नाम बदल कर फरार चल रहा था हत्यारोपी, कानपुर पुलिस ने दबोचा, मिला 25 हजार का ईनाम

बताया गया कि इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh)  भावनात्मक रूप से उसी अवस्था में बैठे रहे। इस दौरान सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने कहा कि ‘यहां इनका बाप बैठा है, मेरा भी दबदबा था, है और रहेगा।’ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया तो यह वायरल हो गया। कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु और समर्थक भी इस दृश्य से कुछ देर के लिए भावुक नजर आए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...