HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video- रनवे पर घिसटता चला गया विमान; फिर हुआ ज़ोरदार धमाका, साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

Video- रनवे पर घिसटता चला गया विमान; फिर हुआ ज़ोरदार धमाका, साउथ कोरिया प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया (South Korea) में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। जिसमें 179 लोगों की मौत हो गयी है। यह विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वहीं, इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया (South Korea) में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। जिसमें 179 लोगों की मौत हो गयी है। यह विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था और लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। वहीं, इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है।

पढ़ें :- South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश; 179 लोगों की मौत, पक्षी बनें हादसे की वजह!

सोशल मीडिया पर वायरल में वीडियो में देखा जा सकता है कि मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट विमान घिसटता जा रहा है और अंत में वह बाड़ से टकरा जाता है। इसके बाद जोरदार धमाका होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ कोरिया (South Korea) के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हुआ विमान कथित तौर पर जेजू एयर (Jeju Air) का बोइंग 737-800 था।

हादसे पहले स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था, तभी वह रनवे से फिसल गया। हादसे के समय विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे। यह थाईलैंड से वापस आ रहा था। 175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक और 2 थाई नागरिक हैं।

पक्षी बनें हादसे की वजह

न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार, पक्षी के टकराने के कारण विमान के लैंडिग गियर पर असर पड़ा होगा। इससे लैंडिंग गियर फट गया और आग लग गई। पायलट ने लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद विमान को सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की रफ्तार कम नहीं हो पारी। विमान रनवे पर एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...