HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Video Viral : आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कथावाचकों की खोली पोल, खूब हो रहा वायरल वीडियो

Video Viral : आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कथावाचकों की खोली पोल, खूब हो रहा वायरल वीडियो

कई बार कथावाचकों को कथा सुनाते सुनाते रो पड़ते हैं। कुछ ऐसे प्रसंग जब कथावाचक सुना रहे होते हैं तो भक्ति भाव में भावुक होकर आंसू बहा देते हैं। हालांकि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री (Acharya Dheerendra Shastri) का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वह कथा के दौरान रोने वाले कथावाचकों की ‘पोल’ खोलते दिखाई दे रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कई बार कथावाचकों (Storytellers) को कथा सुनाते सुनाते रो पड़ते हैं। कुछ ऐसे प्रसंग जब कथावाचक सुना रहे होते हैं तो भक्ति भाव में भावुक होकर आंसू बहा देते हैं। हालांकि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री (Acharya Dheerendra Shastri) का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वह कथा के दौरान रोने वाले कथावाचकों की ‘पोल’ खोलते दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें :- Video Viral : उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार,यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स

कथा के दौरान रोने वाले कथावाचकों (Storytellers) की लिस्ट बड़ी लंबी है, ऐसे दृश्य को हाईलाइट भी खूब किया जाता है। इससे उनके वीडियो अधिक व्यूज भी मिलते हैं। हालांकि उनके भाव पर कभी सवाल नहीं उठा, लेकिन आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री (Acharya Dheerendra Shastri)  का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें वह कथा के दौरान रोने वालों पर सवाल उठा रहे हैं।

पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा

किसी वीडियो को एक छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri) कह रहे हैं कि रुमाल में बाम या विक्स लगा लेते हैं। जब वनवास की कथा आती है तो रोना पड़ता है। अब ऐसे आंसू तो निकलते नहीं हैं, अब भक्तों को कैसे पता चलेगा कि वनवास की वजह से व्यास जी दुखी हैं।

धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri) ने यह बातें किस संदर्भ में कहीं हैं, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि वीडियो शेयर कर लोग कह रहे हैं कि धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri)  ने अन्य कथावाचकों यह टिप्पणी की है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री (Acharya Dheerendra Shastri)  का कहना है कि बाम या विक्स लगे रुमाल को जैसे ही आंखों में लगाते हैं, झर-झर आंसू निकल आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सब बताना नहीं चाहिए, लेकिन सबकी अपनी अपनी है, ठीक है। धीरेन्द्र शास्त्री ( Dheerendra Shastri) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के तरह तरह कमेंट्स आ रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...