यूपी के सीतापुर जिले (Sitapur District) में महिला पुलिसकर्मी पर हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center) तैनात डॉक्टर रवि भार्गव भड़के गए। महिला पुलिसकर्मी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं थी। ड्यूटी के दौरान आवास पर बैठे डॉक्टर को फोन कर बुलाया।
सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले (Sitapur District) में महिला पुलिसकर्मी पर हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center) तैनात डॉक्टर रवि भार्गव भड़के गए। महिला पुलिसकर्मी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं थी। ड्यूटी के दौरान आवास पर बैठे डॉक्टर को फोन कर बुलाया। फोन कर बुलाने पर नाराज हुए डॉक्टर का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी वायरल है। महिला पुलिसकर्मी ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप लगाया है। डॉ. रवि भार्गव (Dr. Ravi Bhargava) पर महिला पुलिसकर्मी पर चिल्लाने व अभद्रता करने और भगाने का आरोप लगाया है। बता दें कि यह पूरा मामला हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center) का है।
सीतापुर : महिला पुलिसकर्मी पर भड़के डॉक्टर
घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं थी महिला पुलिसकर्मी,ड्यूटी के दौरान आवास पर बैठे डॉ को फोन कर बुलाया,फोन कर बुलाने पर नाराज हुए डॉक्टर , डॉ. रवि भार्गव के द्वारा चिल्लाने का वीडियो,हरगांव स्वास्थ्य केंद्र का पूरा मामला pic.twitter.com/hmx8uOWghD— राजीव श्रीवास्तव (@Rajeev2841) May 25, 2025