1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : सीतापुर में घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं महिला पुलिसकर्मी से डॉक्टर ने की अभद्रता

Video Viral : सीतापुर में घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं महिला पुलिसकर्मी से डॉक्टर ने की अभद्रता

यूपी के सीतापुर जिले (Sitapur District) में महिला पुलिसकर्मी पर हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center)  तैनात डॉक्टर रवि भार्गव भड़के गए। महिला पुलिसकर्मी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं थी। ड्यूटी के दौरान आवास पर बैठे डॉक्टर को फोन कर बुलाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले (Sitapur District) में महिला पुलिसकर्मी पर हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center)  तैनात डॉक्टर रवि भार्गव भड़के गए। महिला पुलिसकर्मी का सिर्फ इतना कसूर था कि वह घायलों का मेडिकल कराने पहुंचीं थी। ड्यूटी के दौरान आवास पर बैठे डॉक्टर को फोन कर बुलाया। फोन कर बुलाने पर नाराज हुए डॉक्टर का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी वायरल है। महिला पुलिसकर्मी ने डॉक्टर पर लगाया अभद्रता का आरोप लगाया है। डॉ. रवि भार्गव (Dr. Ravi Bhargava) पर महिला पुलिसकर्मी पर चिल्लाने व अभद्रता करने और भगाने का आरोप लगाया है। बता दें कि यह पूरा मामला हरगांव स्वास्थ्य केंद्र (Hargaon Health Center) का है।

पढ़ें :- VIDEO VIRAL- उड़ती फ्लाइट में कपल ने रोमांस की पार कर दी सारी हदें , आस-पास बैठे यात्री शर्म से हुए पानी-पानी

पढ़ें :- Video Viral : नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर ने की दबंगई, पकड़ा कोतवाल का गिरेबान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...