1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video Viral : पाकिस्तानी DG ISPR अहमद शरीफ, बोले- ‘हम इस्लामी फौज, हमारा काम जिहाद’

Video Viral : पाकिस्तानी DG ISPR अहमद शरीफ, बोले- ‘हम इस्लामी फौज, हमारा काम जिहाद’

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पूर्ण युद्ध का रूप लेती उससे पहले ही सीजफायर की घोषणा हो गई। 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद अमेरिका की पहल पर ये फैसला लिया गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पूर्ण युद्ध का रूप लेती उससे पहले ही सीजफायर की घोषणा हो गई। 4 दिन तक चले सैन्य टकराव के बाद अमेरिका की पहल पर ये फैसला लिया गया। हालांकि, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के DG ISPR अहमद शरीफ (Pakistani DG ISPR Ahmed Sharif ) ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना एक इस्लामी सेना है जिनका काम जिहाद करना है। ये उन्हें प्रेरित करता है।

पढ़ें :- MLC अरुण पाठक और महिला पुलिस अफसर में हुई तीखी बहस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि अहमद शरीफ (Ahmed Sharif) ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि हमारी सेना इस्लामिक शब्दों का इस्तेमाल कर रही है, जो भारतीय मीडिया समझ भी नहीं पा रही है। जर्नलिस्ट में कुछ लाइनें भी बोली, जो उर्दू में थी। ये वीडियो पाकिस्तान अन्टोल्ड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है।

गौरतलब है कि, ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के DG ISPR अहमद शरीफ ने ऐसा बयान दिया है, जो पाकिस्तान की कट्टरता को दिखाता है। इससे पहले उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के खूंखार आतंकियों के साथ खास रिश्ते हैं। सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का नाम पाकिस्तान की वैज्ञानिक बिरादरी में एक समय प्रतिष्ठा के साथ लिया जाता था। वे पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में अहम भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन उनकी कट्टरपंथ की ओर झुकाव ने उन्हें एक विवादास्पद और खतरनाक शख्सियत बना दिया।

भारत ने पाक के दावे को किया खारिज, कहा- किसी भी नागरिक या धार्मिक स्थल को नहीं बनाया निशाना

हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। इस अभियान की सफलता के बाद, पाकिस्तान की तरफ से DG ISPR मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत पर नागरिक ठिकानों, मस्जिदों और नीलम-झेलम पनबिजली परियोजना पर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने 26 नागरिकों की मौत का भी दावा किया। लेकिन भारत ने इन सभी आरोपों को PIB, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स के माध्यम से स्पष्ट सबूतों के साथ खारिज कर दिया। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य केवल आतंकी शिविर, हथियार डिपो और प्रशिक्षण केंद्र थे। किसी भी नागरिक या धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया गया।

पढ़ें :- VIDEO- हाइवे पर मनोहर लाल धाकड़ के बाद अब अंडर पास पर आडी से 'डर्टी कांड' वायरल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...