1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : NDA गठबंधन में जयंत चौधरी रहेंगे या नहीं, RLD प्रमुख के बयान से बढ़ा यूपी का सियासी पारा

VIDEO : NDA गठबंधन में जयंत चौधरी रहेंगे या नहीं, RLD प्रमुख के बयान से बढ़ा यूपी का सियासी पारा

केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (Minister of State for Skill Development in the Central Government) और राष्ट्रीय लोकदल (Jayant Chaudhary) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के तरफ से शुक्रवार को दिए गए बयान से यूपी में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (Minister of State for Skill Development in the Central Government) और राष्ट्रीय लोकदल (Jayant Chaudhary) के अध्यक्ष जयंत चौधरी के तरफ से शुक्रवार को दिए गए बयान से यूपी में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। बता दें कि रालोद प्रमुख मुजफ्फरनगर के भौरा कला के सावटू गांव में एक कार्यक्रम के दौरान जब किसानों ने खाद की कमी का मुद्दा उठाया तो जयंत ने कुछ ऐसा कहा कि सियासी बवाल मच गया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

किसानों ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  के सामने यूरिया की कमी (Urea Shortage) का मुद्दा उठाया। उस पर आई जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  की प्रतिक्रिया ने उत्तर प्रदेश का सियासी महौल गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी कुछ पाबंदियां हैं। जैसा आप लोग चाहेंगे, वैसा ही फैसला लिया जाएगा।

जानें क्या कुछ बोले जयंत चौधरी?

इस पर जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary)  ने कहा कि मुजफ्फरनगर के खेत-खलिहानों पर नज़र है। यहां के किसान-मज़दूरों पर नज़र है। यही लोकदल का एजेंडा है। लोकदल के मतदाता यहां हैं। मैंने इशारा कर दिया है, यही मेरी पाबंदी है। इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। मैं जो भी हूं, आपकी वजह से हूं। मैं सीधा-सीधा बोल रहा हूं। आप जो भी कहेंगे, मैं उसके अनुसार ही फैसला लूंगा।

रालोद अध्यक्ष के इस बयान के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गई है। वे एनडीए गठबंधन में रहेंगे या नहीं, इसे लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है। दरअसल, यूपी में कुछ ही महीनों में पंचायत चुनाव हैं। उनके इस बयान का क्या मतलब है? यह तो आने वाला समय ही बताएगा। जयंत चौधरी के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चौधरी जयंत सिंह (Choudhary Jayant Singh) ने शुक्रवार को गांव सावटू में सांसद निधि से ग्रामीण खिलाड़ियों को खेल स्टेडियम का तोहफा दिया। उन्होंने कहा कि इस खेल मैदान में अभ्यास करके ग्रामीण विभिन्न खेलों का आनंद लेंगे और खेल जगत में अपना भविष्य भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम को खेलों से जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी को निश्चित रूप से लाभ होगा।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...