Team India reached Adelaide: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए कैनबरा से टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था। वहीं, बीसीसीआई ने टीम के एडिलेड पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डांट लगाते नजर आ रहे हैं।
Team India reached Adelaide: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए कैनबरा से टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला था। वहीं, बीसीसीआई ने टीम के एडिलेड पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डांट लगाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के एडिलेड एयरपोर्ट पर एंट्री का वीडियो का शेयर किया है। इस दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल नो एंट्री क्षेत्र में फंस गए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और अन्य साथी बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान रोहित बड़े भाई की तरह यशस्वी को फटकार लगाते हुए कहते हैं- , ”तू क्यों गया वहां?” इस दौरान शुबमन गिल मजे लेते हुए नजर आए। उन्होंने ”यशस्वी जायसवाल फंस गया। इसमें बताया गया कि वहां नो एंट्री है। अगर हम करीब जाएंगे तो वो खुलेगा। सिर्फ जब हम करीब जाएंगे।”
Banter check ✅
Hat check ✅
Travel day ✅#TeamIndia have arrived in Adelaide 👌 👌#AUSvIND pic.twitter.com/hRDUfOTcpf
पढ़ें :- U19 World Cup 2026 : कल से शुरू हो रहा जूनियर क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप, वैभव सूर्यवंशी पर होंगे नजरें, देखें- पूरा शेड्यूल
— BCCI (@BCCI) December 3, 2024
वीडियो में आगे एयरपोर्ट पर शॉपिंग के दौरान सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा भी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में बारिश होती नजर आ रही है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इस डे/नाइट टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त को 2-0 करना चाहेगी।