1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

सीमा क्षेत्र में सतर्क पुलिस, तस्करी के लिए रखा यूरिया खाद बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोमवार की सुबह खनुआ चौकी इंचार्ज अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीमा क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही थी। इसी दौरान कैथवालिया उर्फ बरगदही क्षेत्र के नोमैंस लैंड के पास खेत में तस्करी के उद्देश्य से रखा गया यूरिया खाद पुलिस ने बरामद किया।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

पुलिस के अनुसार मौके से कुल 6 बोरा यूरिया खाद लावारिस हालत में मिला। तलाशी के दौरान घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं पाया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उक्त यूरिया खाद को सीमा पार तस्करी के लिए एकत्र किया गया था।

पुलिस टीम ने बरामद यूरिया खाद को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और उसे आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सुपुर्द कर दिया।

इस संबंध में खनुआ चौकी इंचार्ज अभिषेक जायसवाल ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। तस्करी के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की सतर्कता की सराहना की है।

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...