1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Vijay Hazare Trophy Final: आज विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला; जानें- कब, कहां देखे पाएंगे लाइव मैच

Vijay Hazare Trophy Final: आज विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला; जानें- कब, कहां देखे पाएंगे लाइव मैच

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final: भारत में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले विदर्भ और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने होंगी। जिसमें विदर्भ को अपने पहले खिताब की तलाश होगी, जबकि कर्नाटक की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने उतरेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final: भारत में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का मौजूदा सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले विदर्भ और कर्नाटक की टीमें आमने-सामने होंगी। जिसमें विदर्भ को अपने पहले खिताब की तलाश होगी, जबकि कर्नाटक की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने उतरेगी।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का पहला सेमी-फाइनल बुधवार को हरियाणा और कर्नाटक के बीच खेला गया था, जिसमें कर्नाटक की टीम ने हरियाणा को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इसके बाद गुरुवार को खेले गए दूसरी सेमी-फाइनल में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराया था। इस सीजन कर्नाटक की कप्तानी मयंक अग्रवाल कर रहे हैं, जबकि विदर्भ की कमान करुण नायर के हाथों में हैं। दोनों ही कप्तानों ने मौजूदा सीजन में बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। आइये, जानते हैं कि कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल मैच में कब और कहां देख पाएंगे-

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच शनिवार 18 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच कहां खेला जाएगा? 

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच शनिवार 18 जनवरी 2025 को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच को टीवी पर कहां देख पाएंगे? 

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच को फैंस स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर देख सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

कर्नाटक बनाम विदर्भ, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...