HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. दिल्ली में Vikas Divyakirti की Drishti IAS Coaching सेंटर सील, MCD की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में Vikas Divyakirti की Drishti IAS Coaching सेंटर सील, MCD की बड़ी कार्रवाई

Drishti IAS Coaching Center Sealed: राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rau's IAS Study Circle) के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एमसीडी ने सोमवार को नेहरू विहार में विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Coaching) सेंटर को सील किया गया है। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था।

By Abhimanyu 
Updated Date

Drishti IAS Coaching Center Sealed: राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में एमसीडी ने सोमवार को नेहरू विहार में विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) की दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Coaching) सेंटर को सील किया गया है। यह कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था।

पढ़ें :- 'Illegal बेसमेंट बिना भ्रष्टाचार के कैसे चल सकते हैं...', RAU's IAS कोचिंग सेंटर हादसे पर बोली स्वाति मालीवाल

बता दें कि दृष्टि आईएएस कोचिंग (Drishti IAS Coaching) सेंटर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है, इससे विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) जुड़े रहे हैं। इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा काेचिंग लेते थे। एमसीडी की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए।

इससे पहले, एमसीडी ने रविवार को करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए थे। सील किए गए कोचिंग सेंटरों में आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...