विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज हो गई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
Vikrant Massey retired from acting career: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो गई है. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में है.
विक्रांत मैसी की इस पोस्ट से हर कोई शॉक्ड है. विक्रांत ने अपने पोस्ट के जरिए एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है और इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए एक्टर के रिटायरमेंट की वजह पूछी है.
एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ‘हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Zero Se Restart Teaser released: फ़िल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' का टीजर रिलीज, विधु विनोद चोपड़ा ने से शेयर किया वीडियो
एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही सम ना लगे. पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें. आप सभी का फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा.’
वहीं एक्टर के इस ऐलान के बाद हर कोई उनसे वजह जानना चाहता है कि आखिर विक्रांत ने ये फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विक्रांत के फैसले से निराश उनके फैंस कमेंट करते हुए इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह के बारे में पूछ रहे हैं.