VIP Number Apply Online: हम जब भी कोई वाहन या गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उसके इंटीरियर डिजाइन, कलर और माईलेज समेत कई बातों को ध्यान में रखते हैं। साथ ही हम चाहते हैं कि जो भी कार या बाइक खरीदें उसके लिए अलॉट नंबर का कहीं न कहीं हमारे जीवन से जुड़ाव हो। कई बार लोग कुछ नंबर को लकी मानते हैं या फिर उससे उनकी बर्थ डेट जुड़ी होती है। जबकि कुछ लोग वीआईपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate 2025) के शौकीन होते हैं। जिसमें उनका मन चाहा नंबर होता है। अगर आप भी अपनी नई गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको वीआईपी नंबर ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके और उनके लिए चार्ज की जानकारी दी जा रही है-
VIP Number Apply Online: हम जब भी कोई वाहन या गाड़ी खरीदने जाते हैं तो उसके इंटीरियर डिजाइन, कलर और माईलेज समेत कई बातों को ध्यान में रखते हैं। साथ ही हम चाहते हैं कि जो भी कार या बाइक खरीदें उसके लिए अलॉट नंबर का कहीं न कहीं हमारे जीवन से जुड़ाव हो। कई बार लोग कुछ नंबर को लकी मानते हैं या फिर उससे उनकी बर्थ डेट जुड़ी होती है। जबकि कुछ लोग वीआईपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate 2025) के शौकीन होते हैं। जिसमें उनका मन चाहा नंबर होता है। अगर आप भी अपनी नई गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको वीआईपी नंबर ऑनलाइन अप्लाई करने के तरीके और उनके लिए चार्ज की जानकारी दी जा रही है-
वीआईपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate 2025) ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
1- सबसे पहले आपको https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर जाकर पब्लिक यूजर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
2- फिर ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
3- लॉगइन करने के बाद मेन्यू में जाकर User other services टैब पर क्लिक करें।
4- फिर search by number पर क्लिक करें। इसके बाद नंबर सेलेक्ट करें
5- इसके बाद E Auction टैब पर क्लिक करें।
6- अब अपना रिजर्व्ड नंबर चुनने के लिए नंबर सेलेक्शन पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
7- अब एप्लीकेशन को भरें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
8- इसके बाद पैसे का भुगतान करें और इसके बाद फीस रीसीट जनरेट हो जाएगी।
नोट- फीस जमा करने के बाद चुने गए नंबर की नीलामी होगी। अगर आप नीलामी में जीतते हैं तो वह नंबर आपके नाम पर रजिस्टर कर दिया जाता है।
वीआईपी नंबर प्लेट की कीमतें
वीआईपी नंबर प्लेट की कीमतों की बात करें तो Single Digit कैटेगरी के नंबर जैसे 0003, 0005, 0009 आदि के लिए बेस प्राइस 3 लाख रुपये से शुरु होती है। जबकि Semi-Fancy कैटेगरी के नंबर जैसे 0100, 0666, 4444, 8000 आदि के लिए बेस प्राइस 1 लाख रुपये से शुरू होती है। अन्य वीआईपी नंबर जैसे- 0786, 0010, 0099 आदि के लिए 2 लाख रुपये का बेस प्राइस से शुरु होती है।