HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पिता की हत्या के बाद आया VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान, कहीं ये बातें

पिता की हत्या के बाद आया VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान, कहीं ये बातें

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की ​निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। उनके पिता जीतन सहनी का शव गांव के घर में ही क्षत विक्षत अवस्था में मिला। इस घटना के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने नीतीश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब इस मामले में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की ​निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। उनके पिता जीतन सहनी का शव गांव के घर में ही क्षत विक्षत अवस्था में मिला। इस घटना के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने नीतीश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब इस मामले में VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान आया है।

पढ़ें :- Video: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, आर्केस्ट्रा देख रहे लोगो पर छज्जा गिरने से कई लोग घायल

मुकेश सहनी ने कहा कि, मैं बाहर था जब यह हुआ, मैं अभी पहुंचा हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है उन्होंने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं।

वहीं, इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि, वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।

NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा

पढ़ें :- हम जब 17 महीनें सत्ता में रहे तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई, NDA के कार्यकाल में ऐसा क्यों नहीं हुआ: तेजस्वी यादव

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...