अगर स्पेशल चाय बना रहे हैं तो दूध को पकाया उसमें चीनी चाय की पत्ती और इलायची डाली पका ली लो तैयार हो गई। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चाय बनाने का एक अनोखा तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है।
Viral Roasted Milk Tea: चाय बनाने के लिए अब तक हम क्या करते थे पानी उबाला, उसमें चीनी और चाय की पत्ती डाली अगर अदरक की चाय बना रहे हैं तो अदरक डाली अगर इलाचयी की चाय बना रहे है तो इलायची डाली पकाई और दूध डाल दिया। तैयार हो गई चाय।
वहीं अगर स्पेशल चाय बना रहे हैं तो दूध को पकाया उसमें चीनी चाय की पत्ती और इलायची डाली पका ली लो तैयार हो गई। लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चाय बनाने का एक अनोखा तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Earthquake in Nepal : एक घंटे में चार बार डोली नेपाल की धरती, वीडियो में देखें भूकंप से तबाही का मंजर
जिसमें एक भगोने में चाय की पत्ती डाली, चीनी डाली और फिर इलाचयी दाल कर पका ली फिर इसमें दूध डालकर उबला कर बनाया जा रहा है। इन दिनों ये तरह से चाय बनाने का तरीका खूब ट्रेंड कर रहा है। चलिए बताते हैं कैसी बनती है ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय।
ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय बनाने के लिए जरुरी सामग्री
एक चम्मच चाय की पत्ती
दो चम्मच चीनी
दो इलायची
एक कप दूध
कैसी बनती है ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय
एक पैन में पहले चाय की पत्ती डालें। उसे चलाते रहें। इसके बाद चीनी डालें और इलायची डालकर चम्मच की मदद से चलाते रहें। जब मेल्ट हो जाएं तो इसमें दूध डाल दें। अब उबाल लें। लीजिए तैयार है आपकी अलग तरीके वाली ये अलग तरीके से रोस्टेड मिल्क चाय। इसे कप में छान कर गर्मा गर्म चाय का आनंद लें।