राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गांव भूककरका के पास शनिवार रात एक कार और ऊंट की टक्कर हो गई। जिसकी वजह से ऊंट कार में जाकर फंस गया।जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार से निकाला जा सका। इस घटना में ऊंट और कार चालक दोनो घायल है।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर तहसील के गांव भूककरका के पास शनिवार रात एक कार और ऊंट की टक्कर हो गई। जिसकी वजह से ऊंट कार में जाकर फंस गया।जिसे कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार से निकाला जा सका। इस घटना में ऊंट और कार चालक दोनो घायल है।
राजस्थान : हनुमानगढ़ जिले में ऊंट और कार का एक्सीडेंट। कार की विंड स्क्रीन में फंसा ऊंट, चोटिल हुआ। कार वाले सेफ हैं। pic.twitter.com/IhQPxmF0l9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोहर थाना प्रभारी ई्वरटंद्र ने मीडिया को बताया कि गांव भूकरका के पास रात 9 बजे एक कार नोहर की तरफ आ रही थी। वहीं सड़क पर एक ऊंट टहल रहा था। इसी दौरान ऊंट कार से टकरा गया और कांच तोड़ कर कार में फंस गया।
कार चालक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं क्रेन बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे ऊंट को बाहर निकाला गया।घायल ऊंट का भी इलाज कराया गया।