HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Viral video: मरीज बनकर हॉस्पिटल पहुंचे डीएम साहब, भीड़ में लाइन लगकर बनवाया पर्चा, किया औचक निरीक्षण

Viral video: मरीज बनकर हॉस्पिटल पहुंचे डीएम साहब, भीड़ में लाइन लगकर बनवाया पर्चा, किया औचक निरीक्षण

देहरादून के डीएम सविन बंसल चेहरे पर मास्क लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया फिर मरीज बनकर  ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल का हाल जानने पहुंचे। फिर तमाम डॉक्टर के कमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएस सहित पांच डॉक्टर अपने कमरे से नदारद दिखाई दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ऋषिकेश। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने चेहरे पर मास्क लगाकर लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया फिर मरीज बनकर  ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर के कमरों का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- Video: स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सुबह सुबह किया CHC का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों पर गिरी गाज

इस दौरान सीएमएस सहित पांच डॉक्टर अपने कमरे से नदारद दिखाई दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।अस्पताल के हालातों को देखते हुए जांच और कठोर कार्रवाई के आदेश दिए है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है मास्क लगाए एक शख्स को सरकारी अस्पताल पर्चा काउंटर पर स्लिप लेते देखा जा सकता है। वह भीड़ में किसी आम इंसान की तरह ही खड़े है। अस्पताल की हालत देखकर उन्हें अंदाजा लग जाता है कि वहां मरीजों के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा! ऐसे में वह तुरंत चीफ सुपरिटेंडेंट (प्रमुख अधीक्षक) पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी कर देते है।

अस्पताल में जमीन में लेटे मरीज, खराब सफाई व्यवस्था और प्रमुख अधीक्षक की अनुपस्थिति देख डीएम काफी नाराज होते है। सरकारी अस्पताल पर कार्रवाई के साथ-साथ वह प्रमुख अधीक्षक का वेतन रोकने का आदेश दे देते है। साथ ही, अटेंडेंस रजिस्टर को भी अपने कब्जे में ले लेते हैं।

निरीक्षण के बाद डीएम तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहुंचे। डीएम ने एक-एक करके लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...