HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: बूढ़े बीमार केयर टेकर को देखने पहुंचा हाथी, देख इमोशनल हुए लोग

Viral Video: बूढ़े बीमार केयर टेकर को देखने पहुंचा हाथी, देख इमोशनल हुए लोग

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बुढ़े बीमार केयर टेकर को हॉस्पिटल में देखने हाथी पहुंच गया। इस दौरान वह कैसे हॉस्पिटल के कमरे में जाने के लिए झुक कर अंदर जाता है और अपनी सूंड से मालिक को प्यार करता है

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बुढ़े बीमार केयर टेकर को हॉस्पिटल में देखने हाथी पहुंच गया। इस दौरान वह कैसे हॉस्पिटल के कमरे में जाने के लिए झुक कर अंदर जाता है और अपनी सूंड से केयरटेकर को प्यार करता है वहीं उसका केयरटेकर भी उसे लाड करता है। इस वायरल वीडियो को देख खुद को भावुक हो रहे है। अपने इस हरकत से हाथी ने लोगो का दिल जीत लिया है।

पढ़ें :- Viral video: शर्मनाक मामला, देवरिया के गौरीबाजार में शख्स ने बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर पटका, बेटे पर बरसाएं लात घूसें

वायरल वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले एक बड़ा सा हाथी दरवाजे के पास गेट पर बैठा नजर आता है, जहां उसका केयरटेकर एडमिट होता है और फिर धीरे-धीरे हाथी खिसकते हुए अस्पताल के अंदर आ जाता है।

पढ़ें :- Viral video: बरेली में ऑटो से बस टकराने पर भड़की महिला, बस ड्राइवर की डंडे और चप्पल से की पिटाई

अगले ही फ्रेम में हाथी एक कमरे में बैठा नजर आता है, जिसके सामने उसका बीमार बुजुर्ग केयरटेकर बिस्तर पर लेटा दिखाई पड़ता है। इस बीच अपनी सूंड की मदद से हाथी बीमार केयरटेकर को उठाने की कोशिश करने लगता है, लेकिन चूंकि केयरटेकर काफी बीमार और बूढ़ा हो चुका था, ऐसे में वो बेड से हिल भी नहीं पा रहा था, तो पास में ही खड़ी एक महिला ने उस बुजुर्ग का हाथ पकड़कर हाथी के सूंड को सहलाने में मदद की। इसे देख वहां मौजूद लोग बेहद भावुक हो जाते है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...