बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के छपरा में एक हाथी जुलूस के दौरान अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। पगलाए हाथी ने एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लोगो में अफरा तफरी मच गई। भड़के हुए हाथी को देख इधर उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के छपरा में एक हाथी दशहरा जुलूस के दौरान अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। पगलाए हाथी ने एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लोगो में अफरा तफरी मच गई। भड़के हुए हाथी को देख इधर उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
छपरा जिला के एकमा बाजार में एक हाथी का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कई कारों को कुचला। pic.twitter.com/UeVmXHyWGL
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) October 12, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छपरा के एकमा स्थित भुइली गांव में अखाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और भड़क गया। जिससे उसने बाजार में जमकर उत्पात मचाया।
बिहार के छपरा में बेकाबू हाथी ने मचाया उत्पात। pic.twitter.com/jEUA5oOlin
— Jitender Sharma (@capt_ivane) October 12, 2024
बता दें कि हाथी के सनकने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हाथी बीच सड़क पर दौड़ता रहा और इस दौरान कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह गाड़ियों को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहा है।
बिहार के छपरा में हाथी को आया गुस्सा!
सड़कों पर दिखा गजराज का रौद्र रूप,भयंकर बावल..#viralvideo #chapra #elephantbihar #biharnews #biharvideo #biharviralvideo #patna pic.twitter.com/Gu7XRPW676पढ़ें :- सीएम योगी ने पक्ष और विपक्ष की अपील, बोले- एक ट्रिलियन की इकॉनमी को प्राप्त करने के अभियान में सहयोगी और भागीदार बने
— Rohit_Verma_official (@Rohitvermaoff) October 13, 2024
वहीं, एक बस को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल अन्य हाथियों के महावत ने हाथी को जैसे तैसे भीड़भाड़ वाले जगह से निकलकर सुनसान बगीचे में पहुंचाया, जिसके बाद हाथी पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।