HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Viral Video: अपने प्यार के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, फाजिल से अमन बनकर सोनाली के साथ लिए सात फेरे

Viral Video: अपने प्यार के लिए मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म, फाजिल से अमन बनकर सोनाली के साथ लिए सात फेरे

कहते हैं प्यार की न कोई उम्र होती है न जाति और न ही धर्म ये तो कभी भी किसी से भी हो सकता है.....ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में देखने को मिला। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मध्य प्रदेश।  कहते हैं प्यार की न कोई उम्र होती है न जाति और न ही धर्म ये तो कभी भी किसी से भी हो सकता है…..ऐसा ही एक उदाहरण मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में देखने को मिला।  यहां एक फाजिल नाम के मुस्लिम युवक को हिंदू युवती सोनाली राय से प्यार हो गया था। फाजिल ने अपना धर्म परिवतर्न कर अमन राय बन कर सोनाली के साथ सात फेरे लिए।

पढ़ें :- IPL Match Today: लखनऊ वाले आज मांगेंगे MI की जीत की दुआएं; प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी SRH

फाजिल ने सोनाली के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी की

पढ़ें :- Kaiserganj Lok Sabha Seat : भाजपा प्रत्याशी करणभूषण के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

श्री राम मंदिर में पंडित जी ने वैदिक मंत्रो के साथ जनेऊ संस्कार किया और युवक की हिंदू धर्म में वापसी कराई। इस दौरान उसका नाम फाजिल से बदलकर अमन राय रखा गया।इसके बाद फाजिल ने सोनाली के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी की।

रजिस्टर्ड मैरिज करने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में आवेदन किया था

दरअसल, नरसिंहपुर जिले के आमगांव की रहने वाली हिंदू लड़की सोनाली राय से चिचली के रहने वाले मुस्लिम युवक फाजिल खान एक दूसरे से प्यार करते थे। सोनाली और फाजिल ने शादी करने का फैसला ले लिया। इसके लिए दोनो ने रजिस्टर्ड मैरिज करने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में आवेदन किया था।

इस शादी में गवाह के तौर पर दो हिंदू लड़कों का नाम आया और इनका आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अपने प्यार के लिए फाजिल खान ने हिंदू लड़की सोनाली राय को करेली में राम मंदिर में ले जाकर हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। उसने शादी से पहले सनातन धर्म अपनाते हुए अपना नाम भी फाजिल खान से बदलकर अमन राय रख लिया।

पढ़ें :- CISCE 2024 Result : लड़कियों ने लड़कों से किया बेहतर प्रदर्शन, ऐसा रहा CISCE बोर्ड 2024 का रिजल्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...