सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दबंग व्यक्ति बुजुर्ग महिला को जोर से थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। थप्पड़ पड़ते ही बुजुर्ग महिला जमीन पर गिरकर अचेत हो जाती है। इसके बाद वही दबंग व्यक्ति एक पुरुष पर लातों और घूसों की बारिश करने लगता है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दबंग व्यक्ति बुजुर्ग महिला को जोर से थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। थप्पड़ पड़ते ही बुजुर्ग महिला जमीन पर गिरकर अचेत हो जाती है। इसके बाद वही दबंग व्यक्ति एक पुरुष पर लातों और घूसों की बारिश करने लगता है। वहीं वीडियो में लोग तमाशबीन बन तमाशा देखते हुए नजर आ रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का बताया जा रहा है। जहां के थाना गौरीबाजार के बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड विशुनपुरा प्रथम में भूमि विवाद में एक शख्स ने बुजुर्ग दलित महिला व उसके बेटे को बड़ी बेरहमी से पीटा।
#ViralVideos यूपी के #देवरिया #गौरीबाजार थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक वीडियो। दबंग व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को मारा थप्पड़, फिर एक पुरुष को भी पीटा, भीड़ देखती रही तमाशा pic.twitter.com/n1kh97AKmB
— princy sahu (@princysahujst7) February 25, 2025
सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है। थाना गौरी बाजार की पुलिस ने पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर के आधार पर आशीष पांडे, मनीष पांडे पुत्रगण ओम प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा प्रथम के रहने वाले रामज्ञानी प्रसाद व ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन के विवाद को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वहीं 23 फरवरी को भी दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई तो आशीष पांडेय ने पहले बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर दिया, जिसकी वजह से वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद बुजुर्ग महिला के बेटे को रामज्ञानी प्रसाद पर लातें और घूसें बरसाने शुरु कर दिए। आरोप है कि पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो उसके साथ ही मारपीट की गई।