1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: दिल्ली मेट्रो में दो लड़कों ने एक शख्स को मारा थप्पड़, वायरल हो रहा है वीडियो

Viral video: दिल्ली मेट्रो में दो लड़कों ने एक शख्स को मारा थप्पड़, वायरल हो रहा है वीडियो

दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो आये दिन वायरल होते ही रहता है। ताजा वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़के एक शख्स को पीटते नजर आ रहे है। आरोप है कि शख्स ने लड़कों को गाली दी थी। 

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो आये दिन वायरल होते ही रहता है। ताजा वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़के एक शख्स को पीटते नजर आ रहे है। आरोप है कि शख्स ने लड़कों को गाली दी थी।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स लड़कों को बोलता है कि तुमने मारा कैसे। इस वायरल वीडियो को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग गालीबाज शख्स को सबक सिखाने पर लड़कों की तारीफ कर रहे है तो कुछ उम्र का लिहाज करने की नसीहत दे रहे है। कुछ लोगो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि

भलाई का जमाना …दिल्ली मैट्रो दो युवक एक महिला से दुर्व्यवहार कर रहे थे. भले इंसान ने महिला का साथ दिया और दुर्व्यवहार कर रहे युवकों से बहसबाजी हुई। मुंह से निकल गया तेरी भी माँ बहन हैं! दोनों युवकों ने उस इंसान को तीन थप्पड़ जड़ दिया.महिला ने रोकने का प्रयास किया, युवकों ने दी गालियां। मतलब किसी को समझना-समझाना गलत है.जो गलत हो रहा देखों और चुपचाप निकल लो..?

वीडियो में पहले शख्स लड़कों को कुछ बोलते हैं, जिस पर लड़का उन्हें कहता है कि संभल कर रहे लें, तेरी भी मां-बहन है। इतने में पीछे से एक शख्स अंकल को एक थप्पड़ मार देता है। फिर दूसरा लड़का भी लगातार दो थप्पड़ मारता है। जिसके बाद शख्स कहता है कि हाथ कैसे उठाया? पीछे से आया लड़का बोलता है कि मैंने उठाया, जो करना है कर लो।

फिर शख्स पूछते है कि क्यों उठाया हाथ? जिसके जवाब में लड़का कहता है कि गाली दी इसलिए, फिर शख्स बोलते है कि गाली देने पर हाथ उठाओगे। लड़का कहता है- अभी हाथ ही उठाया, कर लो जो कर सकते हो। आगे वीडियो में लोग लड़कों को अंकल से अलग करते है इस बीच यह भी सुनाई देता है कि वह मेंटली अनस्टेबल है (दिमागी रूप से असंतुलित), उसके मुंह मत लगो।हालंकि यह  वीडियो कब और कहां  का है इसकी जानकारी नहीं है पर्दाफाश.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...