सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में जमकर मारपीट हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रील बनाने को लेकर दो लड़कियों में जमकर मारपीट हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का बताया जा रहा है।
यहां के रील बनाने के चक्कर में दो लड़कियों में बीच सड़क जमकर लात घूसे चले।लड़कियों को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रील बनानी थी। दोनो ने एक ही लड़के को अपना ब्वॉय फ्रेंड बताया। वीडियो बनाने के लेकर दोनो में आपस में झगड़ा हुआ और फिर मारपीट होने लगी।
एक वीडियो वायरल हो रहा है और यह उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है,
इस वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे की चोटी पकड़कर खींचती हैं और लात-घूंसे चलाते हुए लड़ाई करती नज़र आ रहीं हैं,बताया जा रहा है कि इस लड़ाई के पीछे वजह Instagram Reels पर एक लड़की द्वारा दूसरी लड़की का गाना pic.twitter.com/W4CID0Wk2z— Prince Dubey (@Dube4686Prince) May 21, 2025
इतना ही नहीं दोनो लड़कियों ने एक दूसरे के बाल भी खींचे। इस दौरान वहां मौजूद लोगो की तमाशा देखने के लिए भीड़ लग गई, तो कई लोग ल़कियों के बीच मारपीट का वीडियो बनाने लगे। जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को युवक युवतियों का एक ग्रुप गांधी उद्यान गया था। वहां दोनो युवतियां एक ही लड़के को अपना ब्वॉयफ्रेंड बताने लगी। उसके बाद रील बनाने को लेकर आपस में लड़ने लगी। देखते दही देखते दोनो के बीच मारपीट होने लगी।
सोशलमीडिया में यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया। वायरल रील की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है। मामले में जांच की जा रही है। शांतिभंग के चलते शिकायत दर्ज की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।