1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: नोएडा में बिल्डिंग का शीशा साफ करते समय अचानक टूटी ट्रॉली की रस्सी, बाल बाल बची मजदूरों की जान

Viral video: नोएडा में बिल्डिंग का शीशा साफ करते समय अचानक टूटी ट्रॉली की रस्सी, बाल बाल बची मजदूरों की जान

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिल्डिंग के शीशे साफ करते समय बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल नोएडा के सेक्टर 62 में एक बिल्डिंग के शीशे की सफाई करते समय अचानक ट्रॉली की रस्सी टूट गई। जिसकी वजह से बिल्डिंग का शीशा साफ कर रहे दो मजदूरों की जान पर बन आयी। फिलहाल दोनो मजदूर सुरक्षित हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नोएडा में बिल्डिंग के शीशे साफ करते समय बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल नोएडा के सेक्टर 62 में एक बिल्डिंग के शीशे की सफाई करते समय अचानक ट्रॉली की रस्सी टूट गई। जिसकी वजह से बिल्डिंग का शीशा साफ कर रहे दो मजदूरों की जान पर बन आयी। फिलहाल दोनो मजदूर सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- अब कंगना रनौत हुईं ‘धुरंधर’ की फैन, फिल्म देखकर आदित्य धर से बोलीं-‘आतंकवादियों की खूब कुटाई करो’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को बिल्डिंग के शीशे साफ करते समय ट्रॉली की अचानक रस्सी टूट गयी। जिसकी वजह से कांच साफ कर रहे दो मजदूरों की जान खतरे में पड़ गयी।इस घटना का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- कोडीन कफ सिरप का मामला बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए : अपर्णा यादव

जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि दो मजदूर एक ट्राली पर बैठकर बिल्डिंग के शीशे की सफाई करते नजर आ रहे हैं, इसी बीच अचानक ट्राली की एक तरफ की रस्सी टूट जाती है। इससे ट्राली टेढ़ी हो जाती है और मजदूर हवा में लटक जाते हैं।

गनीमत यह रही कि मजदूरों की रस्सी ट्राली से बंधी थी, जिससे वे नीचे गिरने से बच गए। पहले ट्राली की एक तरफ की रस्सी टूट जाने से ट्राली टेढ़ी हो जाती है। इससे हवा में लटक रहे दोनों मजदूर मदद के लिए चिल्लाने लगते है। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर बिल्डिंग की छत पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत धीरे-धीरे रस्सियों को खींचकर दोनों फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित ऊपर खींच लिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...