1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : गाजियाबाद सोसाइटी में खेल रहे मासूम को कार से कुचल कर महिला फरार , पिता ने दर्ज कराई FIR

Viral Video : गाजियाबाद सोसाइटी में खेल रहे मासूम को कार से कुचल कर महिला फरार , पिता ने दर्ज कराई FIR

यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) की एसजी ग्रैंड सोसाइटी (SG Grand Society) में खेल रहे बच्चे को एक महिला ने कार से बुरी तरह कुचल दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल (CCTV Footage Goes Viral) होने के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) की एसजी ग्रैंड सोसाइटी (SG Grand Society) में खेल रहे बच्चे को एक महिला ने कार से बुरी तरह कुचल दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल (CCTV Footage Goes Viral) होने के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बच्चे के पैर की हड्डी चकनाचूर हो गई है। यही नहीं बच्चे के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। अज्ञात महिला के खिलाफ नंदग्राम पुलिस (Nandgram Police) ने केस दर्ज किया है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर महिला चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। राजनगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) की एसजी ग्रैंड सोसाइटी (SG Grand Society)  में रहने वाले रोमित त्यागी ने बताया कि 24 फरवरी की शाम करीब सवा चार बजे उनका साढ़े पांच वर्षीय बेटा आरूष त्यागी सोसाइटी में स्थित बैडमिंटन कोर्ट के पास कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

इसी दौरान एक महिला दिल्ली नंबर की एक कार से आई और लापरवाहीपूर्वक उनके बेटे को कुचल दिया। घटना में उनका बेटा गंभीार रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी महिला चालक कार से उतरी, लेकिन उनके बेटे को देखे बिना कार में बैठकर फरार हो गई। रोमित त्यागी का कहना है कि अस्पताल ले जाने पर बेटे का दायां पैर जांघ से घुटने तक चकनाचूर होने का पता चला।

बच्चे के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। रोमित के मुताबिक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला चालक का चेहरा स्पष्ट आ रहा है। घटना के संबंध में रोमित त्यागी (Romit Tyagi) ने नंदग्राम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा (ACP Nandgram Poonam Mishra) का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कार के नंबर के आधार पर आरोपी महिला चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...