भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। चार मैचों की इस सीरीज का आखिर मुकाबला ड्रा हो गया लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन निकले। उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेली।
Virat Kohli Dance Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। चार मैचों की इस सीरीज का आखिर मुकाबला ड्रा हो गया लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन निकले। उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई में नॉर्वे डांस ग्रुप क्विक स्टाइल के साथ क्रिकेट बैट पकड़े हुए डांस किया।
विराट कोहली (Virat Kohli) का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो को अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मजाक भी बनाया है। बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने ट्वीट में लिखा कि जोस बटलर हर गेंद का सामना करने से पहले ठीक वैसे ही स्टेप करते हैं, जैसे कोहली अपने डांस में कर रहे हैं।
Nobody:
Jos Buttler before facing a ball: pic.twitter.com/5TozxmdxYz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 14, 2023
पढ़ें :- IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे नीतीश राणा, हो गया ऐलान
बता दें कि, कोहली (Virat Kohli) ने भी डांस ग्रुप से मुलाकात के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था। उन्होंने लिखा था “लगता है कि मैं मुंबई में किसी से मिला था।” विराट कोहली ने नॉर्वे के जिस डांस ग्रुप के साथ वीडियो शेयर किया था, वह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के ‘साडी गली’ और ‘बार बार देखो’ के ‘काला चश्मा’ जैसे बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाने के बाद काफी चर्चा में रहा है।